28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साबर डेयरी प्रबंधन बदलने के साथ ही दूध उत्पादकों को लाभ

गाय व भैंस के दूध के प्रतिकिलो फेट में 20 रुपए की वृद्धि

less than 1 minute read
Google source verification
Sabar dairy management meeting

साबर डेयरी प्रबंधन बदलने के साथ ही दूध उत्पादकों को लाभ

हिम्मतनगर. साबरकांठा व अरवल्ली जिले के तीन लाख से अधिक दूध उत्पादकों को साबर डेयरी का प्रबंधन बदलने के साथ ही लाभ हुआ है। गाय व भैंस के दूध के प्रतिकिलो फेट के भाव में वित्तीय वर्ष 2019-20 के पहले ही दिन यानी 1 अप्रेल से 20 रुपए की वृद्धि की घोषणा की गई है।
साबर डेयरी के चेयरमैन महेश पटेल व निदेशक मंडल के सदस्यों के अनुसार प्रतिदिन करीब 26.50 लाख लीटर दूध की आवक हो रही है। पिछले 21 दिसंबर 2018 से 1 अप्रेल 2019 तक भैंस के दूध के प्रतिकिलो फेट के 590 रुपए और गाय के दूध के प्रतिकिलो फेट के 254.50 रुपए दूध उत्पादकों को प्रति 10 दिन में बैंक खाते में जमा करवाए गए।
नए निदेशक मंडल ने दूध के प्रतिकिलो फेट में 1 अप्रेल से 20 रुपए की वृद्धि करने का परिपत्र साबरकांठा व अरवल्ली की डेरियों को भिजवाया गया है। परिपत्र के अनुसार भैंस के दूध के प्रतिकिलो फेट के 610 रुपए और गाय के दूध के प्रतिकिलो फेट के 263.50 रुपए दूध उत्पादकों को चुकाए जाएंगे।