
साबर डेयरी प्रबंधन बदलने के साथ ही दूध उत्पादकों को लाभ
हिम्मतनगर. साबरकांठा व अरवल्ली जिले के तीन लाख से अधिक दूध उत्पादकों को साबर डेयरी का प्रबंधन बदलने के साथ ही लाभ हुआ है। गाय व भैंस के दूध के प्रतिकिलो फेट के भाव में वित्तीय वर्ष 2019-20 के पहले ही दिन यानी 1 अप्रेल से 20 रुपए की वृद्धि की घोषणा की गई है।
साबर डेयरी के चेयरमैन महेश पटेल व निदेशक मंडल के सदस्यों के अनुसार प्रतिदिन करीब 26.50 लाख लीटर दूध की आवक हो रही है। पिछले 21 दिसंबर 2018 से 1 अप्रेल 2019 तक भैंस के दूध के प्रतिकिलो फेट के 590 रुपए और गाय के दूध के प्रतिकिलो फेट के 254.50 रुपए दूध उत्पादकों को प्रति 10 दिन में बैंक खाते में जमा करवाए गए।
नए निदेशक मंडल ने दूध के प्रतिकिलो फेट में 1 अप्रेल से 20 रुपए की वृद्धि करने का परिपत्र साबरकांठा व अरवल्ली की डेरियों को भिजवाया गया है। परिपत्र के अनुसार भैंस के दूध के प्रतिकिलो फेट के 610 रुपए और गाय के दूध के प्रतिकिलो फेट के 263.50 रुपए दूध उत्पादकों को चुकाए जाएंगे।
Published on:
02 Apr 2019 01:16 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
