
Hameergarh rain
अहमदाबाद/भावनगर/ हिम्मतनगर. राज्य के सौराष्ट्र एवं दक्षिण गुजरात रीजन में भारी बारिश का जोर यथावत है। भावनगर शहर में रविवार को एक ही घंटे में साढ़े तीन इंच बारिश होने से निचले इलाकों में पानी भर गया। उत्तर गुजरात में हिम्मतनगर समेत कुछ इलाकों में भी अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक राज्य के विविध भागों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
भावनगर में पिछले चार दिनों से हल्की बारिश हो रही है। रविवार को दोपहर बाद एक घंटे में ही ऐसी बारिश हुई कि साढ़े तीन इंच पानी गिर गया। जिसके चलते शहर के कालियाबीड के भगवती सर्कल, लीला सर्कल, भांगलीगेट, भीडभंजन महादेव, तलाव विस्तार, विट्ठलवाड़ी, आरटीओ सर्कल समेत कई भागों में पानी भर गया। कुछ जगहों पर सड़कों पर भी पानी जमा हो गया जिसकी वजह से वाहनों को धक्का देकर ले जाना पड़ा। जोरदार बारिश के कारण शहर के कुछ इलाकों में घरों में भी पानी भर गया। घरों में सामान भीग गया। उधर भावनगर रेलवे स्टेशन क्षेत्र स्थित पखालीवाड में हनुमान मंदिर में भी पानी जमा हो गया। चर्चा है कि डेनेज में अवरोध होने से अनेक जगहों पर पानी भरा है। भावनगर शहर के अलावा जिले के पालीताणा, जेसर, गरियाधार, वल्लभीपुर, धोधा, महुवा, उमराळी समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी दोपहर के बाद अच्छी बारिश होने की खबर है।
इसके अलावा रविवार को उत्तरगुजरात के हिम्मतनगर, पोसीना और खेडब्रह्मा में भी डेढ़ से साढ़े तीन इंच बारिश हुई। शनिवार को भी साबरकांठा जिले के कुछ भागों में बारिश होने से किसान बुवाई में जुट गए हैं। मक्का, मूंगफली, मूंग तथा अन्य दलहन फसलों की बुवाई की जा रही है। हालांकि ग्रीनबेल्ट के रूप में प्रसिद्ध प्रांतिज तहसील में इस वर्ष कम बारिश के कारण किसान चिन्तित नजर आ रहे हैं।
आज से भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण गुजरात रीजन एवं उससे सटे भागों के ऊपर रविवार सुबह अपर एयर सायक्लोनिक सर्कूलेशन की स्थिति देखी गई। जिसके चलते आगामी चार दिनों तक राज्य के कुछ भागों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। सोमवार को गुजरात रीजन एवं सौराष्ट्र रजीन के बनासकांठा, पाटण, महेसाणा,आणंद, डांग, तापी, सूरत, भरूच, नर्मदा, वडोदरा, भावनगर, जूनागढ़ में भारी बारिश हो सकती है। इसी तरह से मंगलवार व आगामी दो दिनों तक भी इसी तरह की स्थिति रहने की संभावना है।
Published on:
15 Jul 2018 10:38 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
