1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त भुज बसपोर्ट कच्छ में पर्यटन को देगा नई दिशा : सीएम

266 करोड़ के 18 विकास कार्यों का ई-शिलान्यास व लोकार्पण

2 min read
Google source verification
अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त भुज बसपोर्ट कच्छ में पर्यटन को देगा नई दिशा : सीएम

भुज बस पोर्ट के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल।

भुज. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भुज में 29.21 करोड़ रुपए की लागत से पीपीपी आधार पर नवनिर्मित भुज बसपोर्ट का लोकार्पण किया। उन्होंने 266 करोड़ रुपए के 18 विकास कार्यों का ई-शिलान्यास व ई-लोकार्पण भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त भुज बसपोर्ट कच्छ में पर्यटन को नई दिशा देगा। गुजरात सरकार ने राज्य में 15 बसपोर्ट बनाने का निर्णय किया है, वर्तमान में राज्य में 10 बसपोर्ट कार्यरत थे, अब भुज में 11वां बसपोर्ट आरंभ हुआ है। भुज बसपोर्ट के शुरू होने से न केवल कच्छ बल्कि पूरे राज्य के पर्यटकों को बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी।

पहले सीमावर्ती गांव कुरन तक पानी पहुंचा

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात सरकार के प्रयासों से कच्छ के पहले सीमावर्ती गांव कुरन तक पानी पहुंच गया है। विकास कार्यों से कच्छवासियों के जीवन में सुगमता बढ़ेगी। कई विश्व स्तरीय विकास परियोजनाओं के कारण कच्छ आज दुनिया में आकर्षण का केंद्र बन गया है। धोरडो को डब्ल्यूटीओ की ओर से सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थल का रस्कार दिया गया है।धोरडो, रणोत्सव, नर्मदा नीर, नवीकरणीय ऊर्जा पार्क, ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कच्छ हमेशा गुजरात की विकास यात्रा में एक सुपर वाइब्रेंट भागीदार रहा है। वॉच टावर पर स्थायी लाइट एंड साउंड शो के उद्घाटन से रणोत्सव की प्रतिष्ठा और लोकप्रियता बढ़ेगी।

वित्त मंत्री कनु देसाई ने कच्छ की धरती पर आकार ले रही ऊर्जा परियोजनाओं का जिक्र किया।उन्होंने पर्यटन, नर्मदा नदी के निर्माण, ऊर्जा परियोजनाओं और उद्योग की दृष्टि से कच्छ के विकास का स्वर्णिम युग बताया।

25 हजार यात्रियों को होगा लाभ

गृह सह परिवहन राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि भुज के बसपोर्ट से 25 हजार यात्रियों को लाभ होगा। उन्होंने सफाई बनाए रखने की अपील की ताकि यह आधुनिक बसपोर्ट हमेशा स्वच्छ बना रहे।बंदरगाह और परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एम के दास ने स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने राज्य में पहले 15 प्रतिष्ठित बसपोर्टों को मंजूरी दी है ताकि आम नागरिकों को भी बसपोर्ट पर हवाई अड्डे जैसी सुविधाएं मिल सकें।

यात्रियों को मिलेंगी कई अत्याधुनिक सुविधाएं

राज्य सरकार की ओर से भुज बस स्टेशन पर एसटी कॉर्पोरेशन में बुनियादी ढांचे के उन्नयन के लिए पीपीपी आधार पर एक नवनिर्मित प्रतिष्ठित बसपोर्ट का निर्माण किया गया है। आधुनिक बसपोर्ट में पर्यटकों को कई आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इनमें सामान्य प्रतीक्षा कक्ष, वीआईपी प्रतीक्षा कक्ष, महिला प्रतीक्षा कक्ष, पेयजल कक्ष, शौचालय ब्लॉक (महिलाएं, पुरुष, विकलांगों के लिए), पर्यटन सूचना कक्ष, क्लोकरूम, सार्वजनिक पूछताछ कक्ष, बुकिंग कक्ष, कैंटीन, शॉपिंग मॉल, ड्राइवर-कंडक्टर रेस्ट रूम, ऑफिसर रेस्ट रूम, सीसीटीवी कैमरे, व्हील चेयर की सुविधा, वोल्वो वेटिंग रूम, सुपर मार्केट और रेस्तरां फूड कोर्ट, होटल, सिनेमा हॉल उपलब्ध होंगे।