
Ahmedabad News : यहां स्थित है अंग्रेजों के शासन का Alfred High School'
भुज. शहर के हमीरसर तालाब के निकट स्थित अल्फ्रेड हाईस्कूल (Alfred High School) आज भी अंग्रेजों के शासनकाल के दौरान हुए उत्तम निर्माण कार्य की याद ताजा करता है।
बताया जाता है कि कच्छ म्युजियम की बिल्डिंग के पास बनी दो मंजिला इमारत में बने अल्फ्रेड हाईस्कूल १८५८ में अंग्रेजों के शासनकाल के दौरान बनाया गया था। काले पत्थरों से बनाए गए इस स्कूल के बड़े कमरे व लोहे की जाली के साथ-साथ बड़ी साइज की खिड़कियां इमारत को अधिक सुंदर बनाते हैं।
भुज के लेखक गौतमभाई जोशी के अनुसार अंग्रेजों के शासनकाल दौरान यह हाईस्कूल शुरू किया गया था। अंग्रेज शासन में बनी इस इमारत की डिजाइन एवं नक्शा भी बेजोड़ होने से आज भी इस हाईस्कूल को उस समय के निर्माण कार्य का उत्तम नमूना माना जाता है।
भूकम्प के दौरान हो गया था कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त
कच्छ जिले में २६ जनवरी २००१ में आए भीषण भूकम्प के दौरान अनेक इमारतें गिर गई थी, लेकिन इस इमारत का कुछ हिस्सा ही क्षतिग्रस्त हुआ था, जिसकी सरकार की ओर से मरम्मत कराई गई थी। भूकम्प के बाद जब कच्छ जिले की अधिकतर सरकारी इमारतों की मरम्मत की गई थी तो व्यवस्था के तहत कच्छ जिला पुलिस अधीक्षक का कार्यालय वर्ष २००६ से २००८ तक इस अल्फ्रेड हाईस्कूल में कार्यरत रहा था।
१२ बड़े कमरे व एक हॉल और गैलरी से सुसज्जित इस इमारत में फिलहाल सरकारी हाईस्कूल कार्यरत है और आठवीं से १२वीं तक के बच्चे पढ़ते हैं। इस स्कूल में कच्छ जिले के अनेक प्रसिद्ध व्यक्ति पढ़ चुके हैं।
Published on:
14 Nov 2019 05:13 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
