scriptस्टेट मॉनीटरिंग सेल की बड़ी कार्रवाई, राजकोट में मिलावटी डीजल बेचने वाले दो अवैध डीजल पंप का पर्दाफाश | Patrika News
अहमदाबाद

स्टेट मॉनीटरिंग सेल की बड़ी कार्रवाई, राजकोट में मिलावटी डीजल बेचने वाले दो अवैध डीजल पंप का पर्दाफाश

राजकोट के वीरपुर थाना इलाके में 25 हजार लीटर मिलावटी डीजल जब्त कर छह को पकड़ा है। गोंडल से सात हजार लीटर मिलावटी डीजल जब्त किया है। तीन को पकड़ा है।

अहमदाबादJun 11, 2024 / 10:43 pm

nagendra singh rathore

SMC

राजकोट के गोंडल इलाके में दबिश देकर स्टेट मॉनीटरिंग सेल ने मिलावटी डीजल बेचने वाले अवैध पंप का पर्दाफाश किया।

गुजरात पुलिस के स्टेट मॉनीटरिंग सेल (एसएमसी) ने सोमवार मध्यरात्रि राजकोट जिले में दो जगहों पर दबिश देकर मिलावटी डीजल बेचकर लोगों को चपत लगाने वाले दो अवैध पंप संचालक गिरोह का पर्दाफाश किया है। राजकोट के वीरपुर थाना इलाके से 18 लाख से ज्यादा कीमत का 25 हजार लीटर मिलावटी डीजल जब्त कर छह आरोपियों को पकड़ा है। राजकोट के ही गोंडल बी डिवीजन थाना इलाके में भी दबिश देकर सात हजार लीटर मिलावटी डीजल जब्त करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा है। दोनों जगह से 68 लाख का मुद्दामाल जब्त किया है।

वीरपुर में तीन स्टोरेज टैंक, चार डिस्पेंसर मशीन जब्त

एसएमसी के तहत उन्हें सूचना मिली थी कि राजकोट की जेतपुर तहसील में जेतपुर रोड पर कागवड चार रास्ते के पास द ग्रांड खोडल होटल व जय वछराज होटल के पास खुले मैदान में अवैध रूप से डीजल की बिक्री करने वाला पंप चल रहा है। यहां मिलावटी डीजल की बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर सोमवार की रात को यहां दबिश दी गई। मौके से 25170 लीटर मिलावटी डीजल जब्त किया गया। इसकी कीमत 18.12 लाख रुपए है। 6 मोबाइल फोन, दो ट्रक, दो कार भी जब्त की गई हैं। 5.45 लाख रुपए की नकदी मिली है। मौके से डीजल को स्टोर करने के लिए स्टील के तीन टैंक, चार डिस्पेंसर मशीन और दो जनरेटर बरामद किए गए। कुल 52 लाख का मुद्दामाल जब्त किया है। मौके से छह आरोपियों को पकड़ा है। इसमें यहां मिलावटी डीजल का धंधा करने वाला मुख्य आरोपी गोंडल निवासी गिरीश ठक्कर, मौलिक व्यास, प्रकाश भेड़ा, चंदन पाडलिया, साबिर घड़ा, आदम डोडिया शामिल हैं। गिरीश को मिलावटी डीजल की आपूर्ति करने वाला मुख्य आरोपी कमलेश गणात्रा सहित तीन आरोपी फरार हैं। इसमें धंधे का पार्टनर हसमुख व्यास और सोएब सोलंकी भी शामिल हैं।

बायो डीजल के नाम पर करते थे बिक्री, तीन डिस्पेंसर मशीन भी जब्त

एसएमसी की टीम ने सूचना के आधार पर ही राजकोट में गोंडल इलाके में कन्हैया होटल के पीछे राजल ट्रेडर्स जामवाडी में स्थित खाडिया क्षेत्र में दबिश देकर ऐसे ही एक और मिलावटी डीजल बेचने वाले अवैध पंप का पर्दाफाश किया। आरोपी बायो डीजल के नाम पर मिलावटी डीजल बेच रहे थे। मौके से सात हजार लीटर मिलावटी डीजल , दो टैंकर, तीन मोबाइल फोन, तीन डिस्पेंसर मशीन, स्टील के दो स्टोरेज टैंक, नोट गिनने की मशीन, सहित 16.56 लाख का मुद्दामाल जब्त किया है। तीन आरोपियों को पकड़ा है। इनमें गोंडल निवासी भरत बाकरणिया, सावनकुमार सुरेजा और अकील बिलखिया शामिल हैं। भरत इस अवैध बायो डीजल पंप को चला रहा था। सावन यहां पर डीजल की बिक्री कर रहा था, जबकि अकील ट्रक चालक है। जांच में पता चला कि भरत भी राजकोट निवासी कमलेश गणात्रा के पास से ही मिलावटी डीजल लेकर बिक्री करता था। इसके अलावा यह अहमदाबाद शहर के दाणीलीमडा निवासी मो. तुफेल मेमन के पास से भी मिलावटी डीजल की खरीदी करता था। इस मामले में कमलेश गणात्रा व तुफेल फरार हैं।

Hindi News/ Ahmedabad / स्टेट मॉनीटरिंग सेल की बड़ी कार्रवाई, राजकोट में मिलावटी डीजल बेचने वाले दो अवैध डीजल पंप का पर्दाफाश

ट्रेंडिंग वीडियो