
Britain India origin Priti Patel : गुजरात मूल की हैं ब्रिटेन की नई गृह मंत्री प्रीति पटेल
अहमदाबाद/आणंद. ब्रिटेन की नई गृह मंत्री प्रीति पटेल गुजरात मूल की हैं। वे एनआरआई समृद्ध गुजरात के आणंद जिले के तारापूर मूल की बताई जाती हैं। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने मंत्रिमंडल में जिन तीन भारतवंशियों को जगह दी हैं उनमें 47 वर्षीय प्रीति भी एक हैं।
दशकों पहले सुशील बाबूभाई पटेल वटावा परिवार के रूप में जाना जाता था। ये लोग तारापुर की उंडी खडकी (मोहल्ला) में रहते थे। इसके बाद दादा बाबूभाई युगान्डा गए थे। इसके बाद सुशील व उनकी पत्नी अंजना पटेल भी यहां से युगांडा जाकर बस गए।
माता-पिता युगांडा छोडक़र ब्रिटेन आ गए
60 के दशक में युगान्डा के तत्कालीन राष्ट्रपति ईदी अमीन के भारत सहित दक्षिण एशियाई विरोधी अत्याचार के कारण कई गुजराती परिवार ब्रिटेन जाकर बस गए थे। इन्हीं में प्रीति के माता-पिता भी शामिल थे। उनके माता-पिता युगांडा छोडक़र ब्रिटेन आ गए। दक्षिण इंग्लैण्ड के हर्टफोर्डशायर में बस जाने के बाद सुशील पटेल ने लंदन में अपना काम आरंभ किया।
29 मार्च 1972 को लंदन के हैरो में जन्मी पटेल ने वेस्टफील्ड टेक कॉलेज, कीले विवि और यूनिवर्सिटी ऑफ एसेक्स से अर्थशास्त्र व राजनीति में डिग्री हासिल की। उनके पति ब्रिटिश हैं।
Published on:
25 Jul 2019 11:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
