21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad: सीए फाइनल का परिणाम: टॉप 50 में 5 अहमदाबादी

CA Final result declared, Ahmedabad's 5 students in top 50 -इंटरमीडिएट में भी शीर्ष टॉपर में शहर के 6 विद्यार्थी-पहली बार सीए फाइनल व इंटरमीडिएट का एक साथ परिणाम

2 min read
Google source verification
Ahmedabad: सीए फाइनल का परिणाम: टॉप 50 में 5 अहमदाबादी

Ahmedabad: सीए फाइनल का परिणाम: टॉप 50 में 5 अहमदाबादी

Ahmedabad. द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से नवंबर 2022 में ली गई सीए फाइनल और सीए इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। पहली बार इन दोनों ही परीक्षाओं का परिणाम एक साथ घोषित किया गया है।
आईसीएआई अहमदाबाद सेंटर के अध्यक्ष बिशन शाह ने बताया कि सीए फाइनल में देश के टॉप 50 रैंकर्स में अहमदाबाद सेंटर के 5 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। इनमें वेदांत क्षत्रिय ने 800 में से 607 अंक के साथ देश में चौथी रैंक, यश जैन ने 599 अंक के साथ 8वीं रैंक, यश वशिष्ठ ने 577 अंक के साथ 15वीं रैंक, अर्पिता शर्मा ने 575 अंक के साथ 17वीं रैंक पाई है। भाविका सरडा ने 49वीं रैंक पाई।
शाह ने बताया कि सीए इंटरमीडिएट में भी देश के टॉप 50 विद्यार्थियों में अहमदाबाद के 6 विद्यार्थियों ने नाम दर्ज कराया। इसमें नैमिश शाह ने 34वीं रैंक, विजय आहुजा ने 36वीं, हर्ष सोनारा ने 40वीं, खुश्बू महेश्वरी ने 42वीं, प्रथमकुंवर अजमेरा ने 43वीं और करणराज चौधरी ने 48वीं रैंक पाई है।
शाह ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि सीए फाइनल और सीए इंटरमीडिएट का परिणाम एक साथ घोषित किया है। आम तौर पर एक सप्ताह से 10 दिनों का अंतर रहता था। लेकिन इस बार संस्थान ने मूल्यांकन कार्य में ऑनलाइन पद्धति व तकनीक का इस्तेमाल किया इसके चलते यह संभव हुआ है।

संस्थान की तुलना में अहमदाबाद का परिणाम ज्यादा
अहमदाबाद सेंटर अध्यक्ष बिशन शाह ने बताया कि सीए फाइनल में संस्थान का राष्ट्रीय परिणाम बोथ ग्रुप में 11.09 प्रतिशत रहा, जबकि अहमदाबाद सेंटर का परिणाम 15.39 प्रतिशत है। देश में 29242 विद्यार्थियों ने फाइनल की परीक्षा दी थी, जिसमें से 3243 उत्तीर्ण हुए जबकि अहमदाबाद में परीक्षा देने वाले 877 में से 135 विद्यार्थी पास हुए हैं। ग्रुप एक का अहमदाबाद का परिणाम 17.27 और ग्रुप दो का परिणाम 16.95 प्रतिशत रहा। नवंबर 2022 में देश में 12852 विद्यार्थी फाइनल सीए की परीक्षा पास कर सीए बने हैं।
इंटरमीडिएट में भी बोथ ग्रुप में राष्ट्रीय परिणाम 12.72 प्रतिशत की तुलना में अहमदाबाद सेंटर का परिणाम ज्यादा यानि 20 फीसदी रहा। देश में 37428 में से 4759 जबकि अहमदाबाद में 1200 में से 120 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।