
आरएएफ पीआई को लगाई ५७ हजार की चपत
अहमदाबाद. रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) वस्त्राल कैंप में पुलिस निरीक्षक के पद पर कार्यरत अमितकुमार को ५७ हजार रुपए की चपत लगाने का मामला रामोल थाने में दर्ज हुआ है।
पीआई ने एक कृष्णकुमार नाम के व्यक्ति के विरुद्ध ठगी और विश्वासघात का मामला दर्ज कराया है। उसमें आरोप लगाया है कि आरोपी ने ओएलएक्स पर एक कार को बेचने का विज्ञापन रखा। इस विज्ञापन को देखकर पीआई ने उनके जीजा के कहने पर कार को खरीदने के लिए वेबसाइट पर दिए मोबाइल फोन नंबर के जरिए कृष्णकुमार से बातचीत की।
कृष्णकुमार ने पहले तो कार को दिखाने भेजने के नाम पर 11५० रुपए मांगे साथ ही पीआई से उनके असली दस्तावेज भी मंगाए। जिसके बाद अलग अलग मद में कार का सौदा करने के नाम पर ५७ हजार छह सौ ५० रुपए ले लिए। उसके बावजूद भी फिर से सौ रुपए एक अन्य मद में देने को कहा। पीआई अमित कुमार को शंका होने पर आरोपी कृष्णकुमार ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया। रुपए लेने, डॉक्यूमेंट लेने के बावजूद भी कार नहीं देकर उनके साथ ठगी और विश्वासघात किया है।
बीएसएफ जवान की किराए पर ली दो कार लेकर आरोपी फरार
अहमदाबाद. वेबसाइट ओएलएक्स के जरिए बीएसएफ जवान की दो कार को किराए पर लेने के बाद कार लेकर आरोपी के फरार हो जाने का मामला सामने आया है। करीब सात माह का पौने चार लाख रुपए से अधिक का किराया भी बकाया है। जवान को करीब दस लाख रुपए की चपत लगाई है। जवान ने सरखेज थाने में इस बाबत ठगी का मामला दर्ज कराया है।
सरखेज रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले किरणभाई परमार (२७) बीएसएफ में हैं। फिलहाल त्रिपुरा में उनकी पोस्टिंगहैं। उन्होंने शनिवार को खेड़ा जिले की मातर तहसील के शुक्लापोल में रहने वाले तुषार शुक्ला के विरुद्ध ठगी का मामला दर्ज कराया है।
Published on:
23 Dec 2018 10:21 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
