1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद पूर्व से कांग्रेस उम्मीदवार रोहन गुप्ता ने चुनाव लड़ने से किया इनकार

अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रोहन गुप्ता ने चुनाव लड़ने से इनकार किया। कांग्रेस को एक और नेता के चुनाव से नाम वापस लेने पर चुनाव के शंखनाद के 48 घंटे के भीतर फिर लगा बड़ा झटका। बताया जा रहा है कि रोहन गुप्ता ने निजी कारणों से उम्मीदवारी वापस ली है।

2 min read
Google source verification
अहमदाबाद पूर्व से कांग्रेस उम्मीदवार रोहन गुप्ता ने चुनाव लड़ने से किया इनकार

अहमदाबाद पूर्व से कांग्रेस उम्मीदवार रोहन गुप्ता ने चुनाव लड़ने से किया इनकार, पार्टी को लगा बड़ा झटका

चुनाव आयोग ने पूरे देश में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

गुजरात में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होनी है। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 26 सीटों पर जीत हासिल की थी।

इसी चुनावी पर्व की तैयारियां हर प्रदेश में जोर-शोर से चल रही हैं। इसी बीच चुनाव को लेकर गुजरात से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां कांग्रेस के एक और उम्मीदवार ने अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का बड़ा ऐलान कर दिया है।

हाल ही में 12 मार्च को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गुजरात में 7 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की। इनमें से एक नाम था रोहन गुप्ता का। रोहन गुप्ता को अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना था।

मगर अब गुजरात की इस लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रोहन गुप्ता ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। रोहन गुप्ता ने सोमवार को यह घोषणा कि उन्होंने अपने पिता की गंभीर मेडिकल कंडीशन व कई निजी कारणों से अपना नाम वापस ले लिया है। मंत्री ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। गुप्ता कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं।

लोकसभा सीट से उम्मीदवारी वापस ली

रोहन गुप्ता ने सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि मेरे पिता गंभीर चिकित्सीय स्थिति की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं और मैं अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में अपना नाम वापस ले रहा हूं। वर्तमान परिस्थिति में मैं नैतिक रूप से यह जिम्मेदारी स्वीकार करने में असमर्थ हूं। मैं पार्टी द्वारा नामित नए उम्मीदवार को पूरा समर्थन दूंगा।

मंत्री ने गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल को नाम वापस लेने की जानकारी देते हुए लिखे पत्र की तस्वीर भी साझा की।

हन गुप्ता को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया था

रोहन गुप्ता को 20 जून 2022 को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया था। हालांकि, इससे पहले वह सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म के चेयरपर्सन के तौर पर काम कर रहे थे।

रोहन के पिता राजकुमार गुप्ता ने भी सभी पदों से इस्तीफा दिया

गुजरात के पूर्व संसदीय सचिव और कांग्रेस अनुशासन समिति के सदस्य राजकुमार गुप्ता ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से उम्मीदवार रोहन गुप्ता के पिता राजकुमार गुप्ता ने 40 साल तक कांग्रेस पार्टी के सदस्य रहने के अचानक इस्तीफा दे दिया है। चर्चा है कि उन्होंने खराब स्वास्थ्य के कारण इस्तीफा दिया है। राजकुमार गुप्ता कांग्रेस में महामंत्री, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष भी रह चुके हैं।

गुजरात से 7 उम्मीदवारों की सूची घोषित

12 मार्च को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव-2024 के लिए गुजरात से 7 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की, जिसमें बनासकांठा से गनीबेन ठाकोर, पोरबंदर से ललित वसोया, बारडोली से सिद्धार्थ चौधरी, वलसाड से अनंत पटेल शामिल हैं। अहमदाबाद पूर्व से रोहन गुप्ता, अहमदाबाद पश्चिम से भरत मकवाना और कच्छ से नितेश लालन को टिकट दिया गया है।