
कोरोना संक्रमण: अहमदाबाद के परकोटा क्षेत्र, दाणीलीमडा में कल से कफ्र्यू
गांधीनगर. कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए अहमदाबाद के परकोटे इलाके और दाणीलीमडा क्षेत्र में बुधवार से कफ्र्यू लगाए जाने का निर्णय लिया गया है। यह कफ्र्यू आगामी 21 अप्रेल को सुबह छह बजे तक लागू रहेगा। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।
उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान दूध, अनाज व दवाओं जैसे आवश्यक सामानों की खरीद के लिए सिर्फ महिलाओं को दोपहर एक बजे से लेकर शाम चार बजे के बीच बाहर जाने की अनुमति होगी।
रूपाणी ने यह भी कहा कि राज्य भर के कुल पॉजिटिव मामलों में 50 फीसदी मामले अहमदाबाद में है। अहमदाबाद में भी ज्यादातर मामले परकोटा इलाका और दाणीलीमडा क्षेत्रों में है।
मुख्यमंत्री रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल की अध्यक्षता में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा के लिए मंगलवार को हुई कोर कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण का दायरा रोकने के उपायों और आयोजन के लिए कई बैठक आयोजित की। स्थिति का पता लगाने और विश्लेषण करने के बाद परकोटा क्षेत्र तथा दाणीलीमड़ा में कफ्र्यू और सघन स्वास्थ्य जांच का निर्णय किया है।
Published on:
14 Apr 2020 10:05 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
