2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीख मांगने के बहाने मकान में घुसकर चोरी करने वाले महिला गिरोह का पर्दाफाश

पांच सदस्यों को आस्टोडिया के पास से पकड़ा, दो मामले सुलझे  

2 min read
Google source verification
crime branch

भीख मांगने के बहाने मकान में घुसकर चोरी करने वाले महिला गिरोह का पर्दाफाश

अहमदाबाद. यदि आपके घर में कुछ महिलाएं भीख मांगने या खाने के लिए भोजन मांगने के बहाने से आएं तो सतर्क हो जाएं। शहर में एक ऐसा महिला गिरोह सक्रिय है जो भीख मांगने और भोजन मांगने के बहाने से घर में प्रवेश करके कीमती चीज वस्तुएं, आभूषण एवं नकदी की चोरी कर ले जाता है। इस गिरोह की पांच महिलाओं को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने शहर के आस्टोडिया दरवाजा के पास से गिरफ्तार किया है। इस गिरोह की ओर से शहर में की गई दो चोरी की गुत्थियां भी सुलझाने में सफलता पाई है।
क्राइम ब्रांच के अनुसार पकड़ी गई महिलाओं में रंगीली मांगिया (५०), संजू मांगिया (22), मंजू मांगिया (40), भूली मांगिया (३०) और कविता मांगिया (22) शामिल हैं। यह पांचों ही महिलाएं मूल रूप से राजस्थान के बारां जिले के अलग अलग गांव बारा एवं अटेरी तहसील के काजरी, बोरीना और बामला, बलदेवपुरा गांव की रहने वाली हैं।
महिलाओं की पूछताछ में सामने आया कि २० दिन पहले घाटलोडिया इलाके में लक्ष्मणनगर टेकरा में हनुमान मंदिर के पीछे दोपहर के समय एक मकान में प्रवेश करके ७० हजार की नकदी, सोने-चांदी के आभूषण सहित दो लाख ४० हजार रुपए की चोरी की थी। इस बाबत सोला थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है।
इसके अलावा करीब २० दिन पहले ही दरियापुर दरवाजा के बाहर फूलपुरा की चाली में भीख मांगने के बहाने से एक मकान में प्रवेश करके ६५ हजार रुपए कीमत के सोने के आभूषणों की चोरी की थी। इस बाबत माधवपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज है।

दिन में ही करती चोरी:
गिरोह की मोडस ओपरेन्डी की बात करें तो सभी महिलाएं एक साथ ही दिन में ज्यादातर दोपहर के समय में बाहर निकलतीं। विभिन्न इलाकों में भीख मांगने के बहाने से या फिर खाना मांगने के बहाने से सोसायटी, मोहल्लों, चालियों में मकान में घुसतीं। घर में उपस्थित महिला सदस्य को बातों में लगातीं इस दौरान सभी महिलाएं अपने दुपट्टे या साड़ी से एक दीवार बना लेती थीं। इस दौरान एक सदस्य चादर की दीवार का सहारा लेकर अंदर मकान में घुस जाती और मकान में रखी कीमती चीज वस्तु, आभूषण की चोरी कर ले आती। यह गिरोह चोरी करने के इरादे से ही राजस्थान से अहमदाबाद में आते। चोरी कर लेने के बाद वापस राजस्थान चले जाते थे। ताकि जल्द पकड़़ में नहीं आएं।