26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्राहक संपर्क एवं ऋण वितरण कार्यक्रम

बैंक ऑफ इंडिया वडोदरा अंचल कार्यालय का आयोजन वडोदरा. किसान दिवस पर बैंक ऑफ इंडिया के वडोदरा अंचल कार्यालय की ओर से ग्राहक संपर्क एवं ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।बैंक ऑफ इंडिया के वडोदरा अंचल के अंचल प्रमुख हनवंत कुमार ठाकुर ने अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया पिछले 119 वर्षों […]

less than 1 minute read
Google source verification

बैंक ऑफ इंडिया वडोदरा अंचल कार्यालय का आयोजन

वडोदरा. किसान दिवस पर बैंक ऑफ इंडिया के वडोदरा अंचल कार्यालय की ओर से ग्राहक संपर्क एवं ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बैंक ऑफ इंडिया के वडोदरा अंचल के अंचल प्रमुख हनवंत कुमार ठाकुर ने अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया पिछले 119 वर्षों से देश-विदेश के ग्राहकों को निरंतर सेवा प्रदान कर रहा है। देश-विदेश में इसकी 5600 से अधिक शाखाएं हैं।
बैंक ऑफ इंडिया के प्रधान कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक शारदा भूषण राय विशिष्ट अतिथि थे। उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे स्टार्ट अप इंडिया, मेक इन इंडिया, स्टैंड अप इंडिया में योगदान देकर आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार कर रहा है।
राय ने कहा कि यह बैंक उद्योगपतियों और नव उद्यमियों को सहयोग और सहायता प्रदान कर रहा है। इस अवसर पर लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। बैंक ऑफ इंडिया के वडोदरा अंचल के उप अंचल प्रमुख नदीम रियाज अंसारी ने धन्यवाद दिया।