अहमदाबाद. राधिका सेवा समिति की ओर से बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार अहमदाबाद में 29 मई शाम 5 बजे से लगेगा। घाटलोडिया चाणक्यपुरी सेक्टर 6 स्थित अंबाजी मंदिर के मैदान शक्ति चौक पर 30 मई को शाम 5 बजे से प्रवचन देंगे।
समिति के संरक्षक पुरुषोत्तम शर्मा, मार्गदर्शक आचार्य प्रमोद महाराज व सदस्य अमित शर्मा के अनुसार पहले सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए 50 हजार लोगों के आगमन की सूचना देकर पुलिस से अनुमति मांगी गई थी। मैदान पर करीब 25 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। पुलिस की अनुमति मिलनी बाकी है।
पुलिस ने दी निजी कार्यक्रम की सलाह
शहर पुलिस ने बाबा का सार्वजनिक कार्यक्रम करने के बजाए निजी कार्यक्रम करने की आयोजकों को सलाह दी गई है। इसके चलते आयोजक असमंजस में पड़ गए हैं। पास व्यवस्था तो लागू की है। 1 पास से केवल 1 को प्रवेश दिया जाएगा। फिलहाल 5 हजार पास छपवाए हैं। शनिवार को 2 हजार पास वितरित किए गए। आयोजकों ने शहर के अन्य क्षेत्रों के लोगों को घरों पर बैठकर सीधा प्रसारण देखने की अपील की है। आयोजन स्थल पर पांडाल तैयार किया जा रहा है। गौरतलब है कि पूर्व में आयोजकों ने 29 व 30 मई को दरबार की घोषणा की थी। करीब 1 लाख लोगों के आगमन का दावा किया था।