28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिप्लोमा इंजीनियरिंग में अब 31 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

Diplome Engingeering,DE, admission, registration re-open, Gujarat, ACPC,

less than 1 minute read
Google source verification
डिप्लोमा इंजीनियरिंग में अब 31 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

डिप्लोमा इंजीनियरिंग में अब 31 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

अहमदाबाद. 10वीं बोर्ड के बाद डिप्लोमा इंजीनियरिंग (डीई) कोर्स में प्रवेश के लिए अब 31 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं।
डिप्लोमा व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रवेश समिति (एसीपीडीसी) की ओर से बुधवार को एक बार फिर से प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर 31 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन स्वीकारने की घोषणा की गई है। हालांकि प्रवेश के लिए गत 13 जुलाई से आठ अगस्त तक ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की गई थी। इसके लिए 35500 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इसकी प्रोविजनल मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी गई है। लेकिन एआईसीटीई की ओर से जारी नए प्रवेश केलेन्डर को ध्यान में रखते हुए और दसवीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है।

डीटूडी इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए 15 तक कर सकेंगे आवेदन

अहमदाबाद. डिग्री इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष में डिप्लोमा इंजीनियरिंग धारकों के लिए आरक्षित सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की गई है। व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रवेश समिति (एसीपीसी) की ओर से घोषणा की गई है कि डिप्लोमा इंजीनियरिंग धारकों को डिग्री इंजीनियरिंग (डीटूडी) में प्रवेश के लिए 19 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। 15 सितंबर तक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्हे उनके दस्तावेजों को भी ऑनलाइन ही सबमिट करना होगा। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन की फीस भी ऑनलाइन भी भुगतान करनी होगी। इस वर्ष 132 इंजीनियरिंग कॉलेजों में डीटूडी इंजीनियरिंग कोर्स की 51968 सीटें उपलब्ध हैं।
डीटूडी में ऐसे विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं, जिनका डिप्लोमा पूरा होने में सेमेस्टर एक से छह तक के किसी विषय की परीक्षा में उत्तीर्ण होना शेष हो लेकिन उन्होंने उसकी परीक्षा दी हो। लेकिन ऐसे विद्यार्थियों को वरीयता सूची में तभी शामिल किया जाएगा जब उनका रिजल्ट प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने के दौरान घोषित हो जाएगा।