
गुजरात में 423 किमी से होकर गुजरेगा दिल्ली-मुंबई ग्रीन एक्सप्रेस-वे
गांधीनगर. दिल्ली-मुंबई के बीच ग्रीन एक्सप्रेस वे बनेगा, जो गुजरात के अलावा महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा समेत पांच राज्यों से होकर गुजरेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से 98 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला यह ग्रीन एक्सप्रेस-वे 1380 किलोमीटर लम्बा होगा, जो 423 किलोमीटर गुजरात से होकर गुजरेगा। इस एक्सप्रेस-वे के बनने से जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, कोटा, चित्तौडग़ढ़, उदयपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत शहर की आर्थिक प्रवृत्तियों से जुड़े लोगों के लिए समृद्धि के द्वार खुलेंगे। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट पर कार्य का प्रारंभ वर्ष 2019 में किया गया। फिलहाल 1380 किलोमीटर में से 1200 किलोमीटर से ज्यादा का ठेका आवंटित कर दिया गया, जहां कार्य प्रगति में हैं। गुजरात में 423 किलोमीटर से यह एक्सप्रेस-वे गुजरेगा, जो 35 हजार 100 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा, जिसमें 390 किलोमीटर का ठेका आवंटित किया गया है। अन्य हिस्से का शीघ्र ही ठेका आवंटित किया जाएगा।
अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा
गुजरात देश का सबसे बड़ा आर्थिक केंद्र है, जो दाहोद, लीमखेड़ा, पंचमहाल, वडोदरा, भरूच, सूरत और वलसाड समेत अन्य शहरों से कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगा। एक्सप्रेस-वे वडोदरा-अहमदाबाद-एक्सप्रेस-वे से भी जोड़ा जाएगा। प्रदेश में 60 बड़े पुल, 17 इंटरचेंज, 17 फ्लाय ओवर व 8 रोड ओवरब्रिज बनेंगे।
Published on:
30 Sept 2021 11:15 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
