15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निज भाषा के विकास से ही राष्ट्र का विकास संभव : जैन

निज भाषा के विकास से ही राष्ट्र का वास्तविक विकास संभव है। कोई भी देश जब तक ज्ञान का संचार अपनी भाषा में नहीं कर पाता तब तक उसका विकास को पूर्णत: प्रा

2 min read
Google source verification
Development of nation can be possible only by the development of private language: Jain

Development of nation can be possible only by the development of private language: Jain

अहमदाबाद।निज भाषा के विकास से ही राष्ट्र का वास्तविक विकास संभव है। कोई भी देश जब तक ज्ञान का संचार अपनी भाषा में नहीं कर पाता तब तक उसका विकास को पूर्णत: प्राप्त नहीं होती। वस्तु एवं सेवा कर तथा केन्द्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्त कार्यालय, अहमदाबाद-उत्तर की कर्णावती दर्पण पत्रिका का विमोचन करते हुए वस्तु एवं सेवा कर-अहमदाबाद जोन के मुख्य आयुक्त अजय जैन ने यह बात कही। अहमदाबाद-उत्तर आयुक्त कार्यालय के आयुक्त जे.ए. खान ने स्वागत भाषण किया और कर्णावती दर्पण पत्रिका के बारे में जानकारी दी। खान ने बताया कि यह पत्रिका इस आयुक्त कार्यालय के समस्त क्रियाकलापों का एक दर्पण है।

सीमा शुल्क - गुजरात जोन के मुख्य आयुक्त पी.वी.आर. रेड्डी ने कहा कि हमें अपनी भाषा का सदैव गर्व होना चाहिए। हम राजकीय कार्य में भी अधिक से अधिक राजभाषा का प्रयोग करना हमारा प्रयास होना चाहिए।

वस्तु एवं सेवा कर अहमदाबाद के अपील आयुक्त उमाशंकर ने कहा कि इस तरह की पत्रिकाएं सरकारी कार्यालयों में राजभाषा के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देती है और हरेक कार्यालय को इस तरह के प्रकाशनों का अनवरत प्रकाश करते रहना चाहिए। वस्तु एवं सेवा कर विभाग गांधीनगर के आयुक्त एस.के.सिंह ने कहा कि कर्णावती दर्पण सही मायनों में एक दर्पण है जो इस आयुक्त कार्यालय की गतिविधियों का एक प्रतिबिंब है तथा कर्णावती दर्पण के संपादक एवं उपायुक्त दिनेश जांगिड ने भी पत्रिका के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर लेखा परीक्षा आयुक्त सुरेश नंदनवार, सीमा शुल्क के अपर आयुक्त एम.एस. चौहान, सहायक आयुक्त नीरज सीकरी सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे। कसंचालन दिनेश जांगिड ने किया और संयुक्त आयुक्त ज्ञानचंद जैन ने धन्यवाद जताया।

भाजपा ससंदीय बोर्ड की बैठक पूरी

पिछले पांच दिनों से लगातार आयोजित हो रही गुजरात प्रदेश भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक गुरुवार को पूरी हो गई। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह की विशेष उपस्थिति में आयोजित संसदीय बोर्ड में विधानसभा चुनाव के लिए मनोन्नीत दावेदारों की संक्षिप्त पैनल शुक्रवार को पार्टी हाईकमान के अन्तिम निर्णय के लिए भेजी जाएगी। उसके बाद अगले एक दो दिनों में नई दिल्ली से ही भाजपा के गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा किए जाने की संभावना है।

जानकारी के अनुसार प्रदेश भाजपा मुख्यालय कमलम में प्रदेशाध्यक्ष जीतू वाघाणी की अध्यक्षता में 21 से 26 अक्टूबर तक आयोजित भाजपा संसदीय बोर्ड में उत्तर, दक्षिण, मध्य एवं सौराष्ट्र जोन सहित राज्य की सभी 182 विधानसभा सीटों के लिए टिकट के दावेदारों पर मन्थन किया गया। उसके बाद प्रत्येक सीट से तीन-तीन दावेदारों की पैनल तैयार की गई, जो अन्तिम निर्णय के लिए भाजपा हाइकमान को भेजी जाएगी। भाजपा संसदीय बोर्ड की पांच दिवसीय बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी वी.सतीष., प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव,प्रदेश संगठन सचिव भीखू दलसाणिया एवं सूचना तकनीक प्रकोष्ठ से अमित ठाकर उपस्थित रहे थे।