1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dharmaj Day: कोरोना के चलते एशिया के सबसे धनी गांव में पहली बार ‘धर्मज डे’ होगा वर्चुअल

Dharmaj Day, Corona, Asia, richest village, Gujarat, virtual

less than 1 minute read
Google source verification
Dharmaj Day: कोरोना के चलते एशिया के सबसे धनी गांव में पहली बार ‘धर्मज डे’ होगा वर्चुअल

Dharmaj Day: कोरोना के चलते एशिया के सबसे धनी गांव में पहली बार ‘धर्मज डे’ होगा वर्चुअल

बुरहान पठाण/उदय पटेल

आणंद/अहमदाबाद. एशिया के सबसे धनी व समृद्ध गांवों में शुमार धर्मज गांव में पहली बार कोरोना के चलते वर्चुअल धर्मज दिवस का आयोजन किया जाएगा। पिछले लगातार 14 वर्षों से मनाए जा रहे आणंद जिले की पेटलाद तहसील के डॉलर से भरपूर इस गांव में इस बार यह आयोजन ऑनलाइन होगा।

डबलिन (आयरलैण्ड) से लेकर डरबन (दक्षिण अफ्रीका), फिजी से लेकर फिनलैण्ड और अमरीका से लेकर आस्ट्रेलिया तक बसने वाले यहां के लोग अपने गांव आकर हर वर्ष 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर धर्मज दिवस मनाते हैं। यहां के लोग व्यापार, रोजगार, आर्थिकोपार्जन, उच्च िशक्षा व वैश्विक स्तर पर करियर बनाने के उद्देश्य से विदेशों में बसे हैं।

वैसे तो आम तौर पर इस दिवस के लिए जून महीने से तैयारियां आरंभ हो जाती है। परदेस में बसने वाले लोग दीपावली के बाद अपने गांव आने की बाट जोहते हैं। लेकिन वैश्विक महामारी के चलते इस बार धर्मज दिवस का स्वरूप बदलना पड़ा।

छ गाम पाटीदार समाज और धरोहर फाउंडेशन धर्मज की ओर से आयोजित होने वाले इस समारोह के लिए इस बार कोई भी एनआरआई विदेश से नहीं पहुंच सके। हालांकि वर्चुअल तरीके से इस आयोजन को दुनिया भर में लोग देख सकेंगे। इस बार गांधीनगर स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स एजुकेशन के सेन्टर फॉर एक्टेंशन को भी इसमें साझीदार बनाया गया है।