28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

750 से ज्यादा दिव्यांग मौन योग करेंगे, बनाएंगे विश्व रिकॉर्ड

-राज्य भर में सवा करोड़ लोग करेंगे योग

2 min read
Google source verification
Divyangs will perfrom silent yoga, eye on world record

750 से ज्यादा दिव्यांग मौन योग करेंगे, बनाएंगे विश्व रिकॉर्ड

गांधीनगर. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गुरुवार को राज्यभर में विभिन्न स्थलों पर करीब सवा लाख लोग योग करेंगे। राज्य के वरिष्ठ मंत्री भूपेन्द्र चुडास्मा ने बताया कि इस दिन स्वयंभू इतने लोग भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि अहमदाबाद के नवरंगपुरा स्थित सरदार पटेल स्टेडियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम को अनोखा बनाया जाएगा। इसमें दिव्यांग बच्चे मौन योग करेंगे। इस आयोजन के तहत 750 से 1200 दिव्यांग बच्चे मौन योग करेंगे। पूरे विश्व में 350 दिव्यांग बच्चों के योग का रिकॉर्ड है। जिला प्रशासन की ओर से अहमदाबाद में इससे ज्यादा दिव्यांग बच्चों के योग से विश्व रिकॉर्ड बनाए जाने की तैयारी जारी है। दिव्यांग बच्चों के मौन योग के तहत सभी बच्चों को हैडफोन दिया जाएगा। इसे ब्लूटूथ से कनेक्ट कर प्रत्येक बालक एक साथ योग कर सकेंगे।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल ओ. पी. कोहली, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, केन्द्रीय विधि राज्य मंत्री पी. पी. चौधरी, गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आर. सुभाष रेड्डी, वरिष्ठ न्यायाधीश एम.आर.शाह, राजस्थान उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश के. एस. झवेरी व मुख्य सचिव डॉ. जे. एन. सिंह उपस्थित रहेंगे। पूरे राज्य में विभिन्न जिलों में कुल 43,377 केन्द्रों पर आयोजन होगा। इस अवसर पर 4082 गर्भवती महिलाएं और 8732 दिव्यांग भाग लेंगे।

अब आयुष नाम से जाना जाएगा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग


गांधीनगर. राज्य सरकार ने भारतीय चिकित्सा व होमियोपैथी पद्धति के कार्यालय का नाम अब आयुष कर दिया है। आयुष आयुर्वेद, योग, नेचुरोपैथी, यूनानी, सिद्ध व होमियोपैथी से चिकित्सा पद्धतियों के पहले अक्षर को लेकर बनाया गया संक्षिप्त नाम है। अब सरकार की इन चिकित्सा पद्धतियों का संलग्न काार्यलय आयुष कार्यालय के रूप में जाना जाएगा। फिलहाल भारत सरकार में आयुष नाम से अलग मंत्रालय भी कार्यरत है। इसलिए अब गुजरात सरकार ने भी यही नाम घोषित किया है।

राज्य के सरकारी कर्मचारियों को जीपीएफ स्लीप भेजना आरंभ

गांधीनगर. राज्यभर के सरकारी कर्मचारियों को जीपीएफ स्लीप भेजना आरंभ कर दिया गया है। राज्य के जीपीएफ धारकों को वर्ष 2017-18 की जीपीएफ स्लीप मंगलवार से संबंधित अधिकारियों को भेजने की शुरुआत कर दी गई है। जीपीएफ धारकों की स्लीप के लिए गत 28 फरवरी को जिस कार्यालय में कार्यरत थे, उस कार्यालय के अधिकारी का संपर्क करना होगा।