28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे स्टेशन पर भटकते श्वानों का आतंक!

 रेल प्रशासन के खिलाफ नाराजगी

2 min read
Google source verification
Dog at station

अहमदाबाद. भटकते श्वान इन दिनों में अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर आतंक का पर्याय बने हैं। स्टेशन परिसर ही नहीं प्लेटफार्म पर भी भटकते श्वान नजर आ रहे हैं। रेलयात्रियों को भी काटने के किस्से सामने आ रहे हैं। भटकते श्वान का शिकार बने एक व्यक्ति ने शनिवार को रेल प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई।
रेलयात्री बी.जे. दवे ने रेल प्रशासन से शिकायत की है कि अहमदाबाद - कालूपुर रेलवे स्टेशन पर आवारा कुत्ते भटकते नजर आते हैं। स्टेशन और प्लेटफार्म नंबर एक पर उनके अलावा दो और लोगों को श्वानों ने काट लिया। अहमदाबाद रेलवे स्टेशन का जब शनिवार को जायजा लिया तो चाहे प्लेटफार्म नंबर एक हो या फिर प्लेटफार्म नंबर बारह हो या फिर कोन्कोर हॉल हो। ज्यादातर प्लेटफार्म पर श्वान भटकते नजर आए।
एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि यूं तो श्वानों पर लगाम लगाने को लेकर समय-समय पर कार्रवाई की जाती है। महानगरपालिका को भी रेलवे स्टेशन पर भटकने वाले श्वानों को पकडऩे के लिए सूचित किया जाता है, लेकिन कार्रवाई सिर्फ फौरी ही रह जाती है। कुछ दिन बाद श्वान फिर से स्टेशन परिसर में आ जाते हैं। उनका कहना था कि कई बार यात्री बचा हुआ खाना पटरियों के आसपास या प्लेटफार्म पर छोड़ देते हैं, जिससे खाना की तलाश में श्वान यहां घुस जाते हैं तो रेलवे परिसर भी चारों ओर से खुला है। स्टेशन परिसर ही नहीं प्लेटफार्म पर भी भटकते श्वान नजर आ रहे हैं। रेलयात्रियों को भी काटने के किस्से सामने आ रहे हैं। महानगरपालिका को भी रेलवे स्टेशन पर भटकने वाले श्वानों को पकडऩे के लिए सूचित किया जाता है, लेकिन कार्रवाई सिर्फ फौरी ही रह जाती है। कुछ दिन बाद श्वान फिर से स्टेशन परिसर में आ जाते हैं। अहमदाबाद मंडल के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा के मुताबिक रेलयात्री खाना फेंक देते हैं और प्लेटफार्म भी चारों से खुला है जिससे श्वान आ जाते हैं। हालांकि समय-समय पर श्वानों को पकडऩे के लिए महानगरपालिका को भी सूचित किया जाता है।