अहमदाबाद. शहर में कोरना महामारी के इस दौर में दो सालों के बाद पहली बार पूरे उत्साह के साथ एक जुलाई को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकलेगी। इस साल १४५वीं रथयात्रा निकलने वाली है। इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शहर में रथयात्रा के १८ किलोमीटर लंबे रूट पर ड्रोन के जरिए नजर रखी जा रही है। शहर पुलिस आयुक्त संजय श्रीवास्तव ने कहा कि इस साल हम ड्रोन का बड़े पैमाने पर उपयोग कर रहे हैं। बीते कई दिनों से ड्रोन के जरिए रथयात्रा रूट और शहर भर में आसमान से नजर रखी जा रही है। रथयात्रा मार्ग पर आने वाली इमारतों छतों पर जो ईंटें-पत्थर या अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं हैं उन्हें दूर किया जा रहा है। धाबा पोइंट को सुनिश्चित करने के लिए भी ड्रोन की मदद ली जा रही है।