
Dwarkadhish temple in Dwarka
जामनगर. चार धामों में शामिल द्वारका यात्राधाम परिसर में होने वाली वीडियो व फोटोग्राफी प्रचार माध्यमों में चर्चा का विषय बन रहे हैं। हाल ही द्वारकाधीश मंदिर परिसर में की गई फेसबुक लाइव को लेकर छिड़ा विवाद अभी थमा नहीं, उससे पूर्व अब प्रतिबंधित क्षेत्र में खींचा गया फोटो वायरल हुआ है।
फोटोग्राफी के लिए प्रतिबंधित मंदिर के ऊपरी भाग में स्थित शक्तिमाता के स्थानक के सामने कथाकार जिग्नेश दादा की ली गई फोटो वायरल हुई है। ऐसे में सवाल उठा है कि प्रतिबंधित क्षेत्र में फोटो किसने खींची?
जिग्नेश दादा की जो फोटो वायरल हुई है, उसमें वह स्थानक से गुजरते दिखाई दे रहे हैं, हालांकि जिस व्यक्ति ने फोटो खींची है, उस ओर जिग्नेश की दृष्टि नहीं है, लेकिन विवाद इस बार को लेकर है कि प्रतिबंधित परिवार में मोबाइल या कैमरे लेकर कौन गया?
उल्लेखनीय है कि शरद पूर्णिमा की रात को धार्मिक कार्यक्रम का जगत मंदिर परिसर से फेसबुक लाइव किए जाने के बाद इस प्रतिबंधित परिसर की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी चर्चा में आई थी।
Published on:
31 Jan 2019 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
