12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भवनाथ में हर-हर महादेव की गूंज

पांच दिवसीय महाशिवरात्रि मेला शुरू

2 min read
Google source verification
Mahashivratri Mela

जूनागढ़. यहां गिर तलहटी स्थित भगवान भवनाथ महादेव के सान्निध्य में शुक्रवार को 'हर-हर महादेव एवं बम-बम भोले के उद्घोषों के साथ महाशिवरात्रि का मेला शुरू हो गया, जो १३ फरवरी को पूर्ण होगा। पांच दिवसीय मेले का प्रारंभ शुक्रवार सुबह शुभ मुहूर्त में मंदिर के शिखर पर ध्वजरोहण के साथ हुआ। इसके साथ ही क्षेत्र में स्थित सभी मंदिर एवं धार्मिक स्थलों पर ध्वजा चढ़ाई गईं। मेले का समापन महाशिवरात्रि की मध्यरात्रि को नागा साधुओं के जुलूस एवं शाहीस्नान के साथ होगा।
भवनाथ महादेव के मंदिर में ध्वजा पूजन के बाद जूना अखाड़े में भगवान गुरुदत्तात्रेय, आह्वान अखाड़े में गणेशजी एवं अग्नि अखाड़ेमें गायत्री माता की पूजा-अर्चना की गई। साथ ही भारती आश्रम एवं इन्द्रभारती बापू के आश्रम में भी पूजा की गई। महंत शेरनाथ बापू के आश्रम में भंडारे का प्रारंभ हरिगिरीबापू एवं जिला कलक्टर डॉ. राहुल गुप्ता उपस्थित रहे।
मेले के प्रारंभ में भवनाथ महादेव मंदिर एवं तीन अखाड़ों में पूजा व आरती की गई। इससे पूर्व, भवनाथ महादेव मंदिर में शास्त्रोक्त विधि से परम्परागत ध्वजा पूजा किया गया। इस मौके पर महंत भारतीबापू, हरिगिरी महाराज, इन्द्रभारती बापू, प्रेमगिरी महाराज, मुक्तानंदबापू, महापौर आद्यशक्तिबेन मजमूदार, विधायक भीखाभाई जोशी, पूर्व महापौर जीतूभाई हीरपरा, जिला पुलिस अधीक्षक नीलेश जाजडिया, प्रांत अधिकारी ज्वलंत रावल आदि उपस्थित रहे।
मेले के चलते एसटी की ओर से १०० अतिरिक्त बसे चलाई गई हैं, जो विभिन्न स्थलों से यात्रियों को गंतव्य स्थल पर पहुंचाएंगी। इसके अलावा, जूनागढ़ से लेकर भवनाथ मंदिर तक ४० मिनी बसें चलाई गई हैं। मेले में यात्रियों के सुविधा के लिए १३२ पांडाल बनाए गए हैं, जहां विभिन्न सेवाभावी संस्थाओं की ओर से यात्रियों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था की जाती है।

दो हजार से अधिक नागा साधुओं पहुंचे मेले में
महाशिवरात्रि का मेला शुरू होने के साथ ही नागा बाबाओं का भी उमडऩा शुरू हो गया है। अभी तक दो हजार से अधिक नागा बाबा मेले में पहुंचे हैं।