3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिपरजॉय का असर: राज्य में मौसम की 10 फीसदी, कच्छ में 63 फीसदी से अधिक बारिश

-भुज तहसील में सर्वाधिक 93 फीसदी हो गई बरसात

2 min read
Google source verification
बिपरजॉय का असर: राज्य में मौसम की 10 फीसदी, कच्छ में 63 फीसदी से अधिक बारिश

बिपरजॉय का असर: राज्य में मौसम की 10 फीसदी, कच्छ में 63 फीसदी से अधिक बारिश

अहमदाबाद. गुजरात में बिपरजॉय चक्रवात के असर से मौसम की 10 फीसदी बारिश हो चुकी है। रीजन और जिले के आधार पर देखा जाए तो कच्छ में सबसे अधिक 63 फीसदी और तहसील स्तर पर कच्छ जिले की ही भुज तहसील में 93 फीसदी बारिश हो चुकी है।

गुजरात में पिछले तीस वर्षों (1993 से 2023) तक के बारिश के ट्रेंड के आधार पर पूरे साल में गुजरात में 877 मिलीमीटर का औसत रहा है। इसकी तुलना में रविवार तक राज्य में 86.89 मिलीमीटर बारिश हो गई है, जो 9.91 फीसदी है।

पिछले दिनों बिपरजॉय चक्रवात के कच्छ रीजन में लैंडफॉल की प्रक्रिया हुई थी। इसके चलते तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात रीजन में भी इसका असर देखा गया। कच्छ रीजन में मौसम की लगभग 464 मिलीमीटर बारिश होती है, इसकी तुलना में रविवार सुबह छह बजे तक 294 मिलीमीटर बारिश हो गई। यह मौसम की 63.25 फीसदी है। कच्छ जिले की 10 तहसीलों में सबसे अधिक 403 मिलीमीटर बारिश भुज तहसील में हो गई। यह मौसम में होने वाली बारिश की तुलना में 93.82 फीसदी है। जबकि गांधीधाम में मौसम की 82, फीसदी, अंजार में 77, मांडवी (कच्छ) में 70, मुंद्रा में 67, भचाऊ 59, नखत्राणा 56, रापर 47, लखपत 43 और अबडासा में 34 फीसदी बारिश हो गई।

बिपरजॉय के कारण उत्तर गुजरात रीजन में भी बिन मानसून के रविवार सुबह तक 137 मिलीमीटर बारिश हो गई। यह मौसम की लगभग 19 फीसदी है। इस रीजन में सबसे अधिक 217 मिलीमीटर (मौसम की 34 फीसदी) बारिश बनासकांठा में हुई है। पाटण जिले में 26 फीसदी बारिश हो गई। सौराष्ट्र में भी 115 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो मौसम की कुल 16 फीसदी है। दक्षिण गुजरात मेंं सबसे कम एक फीसदी बारिश हो पाई है तो पूर्व मध्य गुजरात में करीब चार फीसदी बारिश हुई। इस तरह से पूरे गुजरात में करीब दस फीसदी बारिश हो गई है।

कच्छ के तीन बांध भी छलके

बारिश के कारण कच्छ रीजन के तीन बांध छलक गए हैं। इसके साथ ही रीजन के 20 बांधों में क्षमता के मुकाबले जल संग्रह 50 फीसदी से अधिक हो गया। मुंद्रा तहसील कालाघोड़ा बांध, अबडासा का तहसील का कंकावटी तथा मांडवी का डोन बांध छलक गए हैंं। इसके अलावा नखत्राणा तहसील के गजनसर बांध को हाईअलर्ट घोषित किया गया है।

बनासकांठा-साबरकांठा में आज भारी बारिश संभव

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को राज्य के साबरकांठा एवं बनासकांठा जिले के कुछ भागों में भारी बारिश हो सकती है। जबकि सुरेंद्रनगर, पोरबंदर, भावनगर, देवभूमि द्वारका और कच्छ जिले में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं। मंगलवार से चार दिनों तक राज्य के अन्य कुछ भागों में हल्की बारिश हो सकती है।