
Gujarat: गुजरात हाईकोर्ट ने शुरू की ई-मेल माय केस स्टेटस लाइव पोर्टफोलियो सेवा
Email my case status live fortfolio service started at Gujarat High Court
गुजरात उच्च न्यायालय ने शनिवार से ईमेल माय केस स्टेटस (ईएमसीएस) लाइव पोर्टफोलियो सेवा शुरू की है। इसके तहत हाईकोर्ट के ऑर्डर व फैसलों की डिजिटली साइन्ड ई-सर्टिफाइड कॉपी को अब हाईकोर्ट के इस नाम के पोर्टल से प्राप्त किया जा सकेगा। इसके लिए वकीलों, सरकारी विभाग, पुलिस स्टेशन के कर्मचारियों, जेल प्रशासन, बैंक, इंश्योरेंस कंपनी, पार्टी इन पर्सन व अन्य व्यक्तियों को हाईकोर्ट तक आने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए उन्हें जरूरी फीस का ऑनलाइन नेटबैंकिंग, यूपीआई, डेबिट कार्ड से भुगतान करना होगा। फीस का सफल भुगतान होने के दो दिन में डिजिटली साइन ई-सर्टिफाइड प्रतिलिपि ई-मेल से मिल जाएगी। उन्हें लाइव पोर्टफोलियो में भी यह प्राप्त होगी। बेहतर बात यह है कि इसमें क्यूआरकोड भी होगा जिससे उसकी सत्यता को जांचा जा सकेगा।गुजरात हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश एवं हाईकोर्ट की आईटी कमेटी ने लोगों की सुविधाओं के लिए यह एक और अहम शुरूआत इस पोर्टल के तहत की है। इसके जरिए वकील व अन्य व्यक्ति अपने केस का रियलटाइम स्टेटस, ऑर्डर, डिस्पोजल की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। डैशबोर्ड के जरिए अन्य अहम जानकारी भी मिलेगी। डैशबोर्ड के माध्यम से याचिकाकर्ता अपने केस से जुड़ा ऑर्डर भी डाउनलोड कर सकेंगे। इतना ही नहीं इस पोर्टल पर पंजीकृत यूजर ऑर्डर व फैसले की डिजिटली साइन्ड ई-सर्टिफाइड कॉपी भी प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें क्यूआर कोड भी होगा, जिसके जरिए ऑर्डर व फैसले की प्रमाणिकता को परखा जा सकेगा। यह पोर्टफोलियो गुजरात हाईकोर्ट के केस स्टेटस पोर्टल पर यह सेवा आरंभ की गई है।
Published on:
25 Mar 2023 10:48 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
