9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

water problem से परेशान किसानों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

कहा, पानी नहीं तो वोट नहीं, पानी की मांग को लेकर 40 गांवों के किसानों ने निकाली बाइक रैली

2 min read
Google source verification
water problem से परेशान किसानों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

water problem से परेशान किसानों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

मेहसाणा. water की कमी का सामना कर रहे जिले की खेरालु और सतलासणा तहसील के ग्रामीण पिछले एक महीने से काफी परेशान हैं। इस दौरान कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत के बावजूद भी Farmers को पानी नहीं मिल पा रहा है। नाराज ग्रामीण आने वाले विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की धमकी देने लगे हैं। धरोई जलाशय योजना पर काम नहीं होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। इससे नाराज दोनों तहसीलों के किसानों ने रविवार को विशाल रैली निकाल कर सरकार को पानी नहीं तो वोट नहीं देने की धमकी भी दी।


एक महीने से परेशान हैं लोग


जानकारी के अनुसार जिले की खेरालु तहसील के निवासी आजकल पानी की समस्या से त्रस्त हैं। यह समस्या एकाएक पैदा नहीं हुई है। यह स्थिति पिछले एक महीने से है। इससे नाराज तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी गांवो के निवासियों ने अभी से कहना शुरू कर दिया है कि यदि सरकार की ओर से पीने और खेतों की सिंचाई करने के लिए पानी उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। यही स्थिति सतलासणा तहसील के निवासियों की भी है। इससे नाराज किसानों ने रविवार को सतलासणा तहसील के सुदासणा गांव से लेकर खेरालु तहसील के लुणवा गांव तक विशाल रैली निकाली। रैली के रास्ते में आने वाले सभी गांवों के निवासियों का यही कहना था कि सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो किसी भी स्थिति में चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।

रेती चोरी रुकवाने की मांग, सौंपा पत्र
गांधीधाम. कच्छ जिले की भचाऊ तहसील के शिकारपुर गांव की सीमा में खनिज माफिया की ओर से की जा रही रेती चोरी रोकने की मांग की गई है। शिकारपुर ग्राम पंचायत की सरपंच वजीबेन ने कच्छ के जिला कलक्टर को इस संबंध में पत्र लिखा है। पत्र के अनुसार गांव की सीमा में खनिज माफिया की ओर से बड़े पैमाने पर रेती चुराकर डंपर भरकर निजी कंपनियों को बेची जा रही है। पंचायत की ओर से कई बार मौखिक निर्देश देने के बावजूद रेती चोरी बंद नहीं की जा रही।