
गुजरातः पहली बार गरबा स्थलों पर होगी मेडिकल टीम, एंबुलेंस की तैनाती
Ahmedabad. गुजरात के विश्व प्रसिद्ध नवरात्रि के गरबों में इस बार आकर्षक गरबे के स्टेप की तो रंगत देखने को मिलेगी ही, उसके साथ पहली बार गरबे के मैदान पर मेडिकल की टीम और एंबुलेंस भी नजर आएगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि गुजरात में बीते कुछ समय से हार्टअटैक के चलते मौत की घटनाएं बढ़ रही हैं। 25 सितंबर को जामनगर में गरबा क्लासिस में गरबे की प्रेक्टिस करते समय 19 वर्षीय विनीत कुंवारिया की हार्टअटैक आने से मौत हो गई थी। इससे पहले 21 सितंबर को जूनागढ़ में गरबे की तैयारी कर रहे 24 वर्षीय चिराग परमार की भी हार्टअटैक आने से मौत हो गई। इन घटनाओं ने गुजरात के प्रशासन, पुलिस और गरबा आयोजकों की हार्टबीट बढ़ा दी है। जिससे न सिर्फ जिला प्रशासन, पुलिस भी गरबा आयोजकों को गरबा स्थल पर इस वर्ष चिकित्सकों की मेडिकल टीम, एंबुलेंस की तैनाती करने का दिशा-निर्देश दे रहे हैं। गरबा आयोजक भी इसके लिए तैयार हैं।
मनपा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ करेंगे संकलन
अहमदाबाद शहर पुलिस कंट्रोलरूम की उपायुक्त कोमल व्यास ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद इस साल कुछ महीनों से गरबे की प्रेक्टिस के दौरान व अन्य कार्य करते हुए हार्टअटैक आने और मौत की घटनाएं बढ़ रही हैं। नवरात्रि के दौरान गरबों का आयोजन होता है उसमें लगातार लोग तीन से चार घंटे गरबा करते हैं। ऐसे में लोगों को हार्टअटैक ना आए और आए तो तत्काल उपचार मिल सके इसके लिए गरबा आयोजकों को सुझाव दिया जाएगा कि वे गरबा ग्राउंड पर चिकित्सकों की मेडिकल टीम, एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके लिए अहमदाबाद महानगर पालिका, जिला कलक्टर कार्यालय और जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के साथ संकलन भी किया जाएगा। गाइडलाइंस जारी की जाएगी। शहर में इस वर्ष 47 बड़े कॉमर्शियल गरबों के लिए मंजूरी मांगी गई है। मंजूरी देने की प्रक्रिया जारी है।
टीम के साथ आपातकालीन द्वार का भी सुझाव
राजकोट जिला कलक्टर प्रभव जोशीे ने कुछ दिन पहले ही गरबा आयोजकों को गरबा मैदान पर एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम तैनात करने का सुझाव दे चुके हैं। नवरात्रि के दौरान जिले में होने वाले गरबों, अर्वाचीन गरबा आयोजकों के साथ हुई बैठक में यह सुझाव दिया गया। मैदान पर एंबुलेंस के प्रवेश करने के लिए एक आपातकालीन गेट बनाने का भी सुझाव दिया है। राजकोट में 39 आयोजक गरबा आयोजकों ने गरबे की मंजूरी मांगी है।
गरबा आयोजकों ने भी दिखाई तैयारी
अहमदाबाद में इस्कॉन चार रास्ते के पास 10 दिन गरबों को आयोजित करने जा रहे आयोजक नारायण गढ़वी ने बताया कि हार्टअटैक के बढ़ते मामलों को देख वे गरबा स्थल पर चिकित्सकों की टीम और एंबुलेंस की व्यवस्था करेंगे। इसके लिए 108 के साथ-साथ कई बड़े अस्पतालों के साथ भी बात की है। इसके अलावा पूरे मैदान पर रेड कार्पेट बिछाएंगे ताकि डस्ट फ्री गरबा का आयोजन हो। ऐसा पहली बार होगा जब मैदान पर टीम तैनात होगी।आणंद के हार्ट क्लियर ग्रुप के गरबा आयोजक हिमेश मुखी ने भी कहा कि हार्टअटैक के मामले बढ़ते देख इस वर्ष गरबा उत्सव के दौरान 2 महिला डॉक्टरों, 1 एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम तैनात की जाएगी।
Published on:
09 Oct 2023 10:46 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
