
गुजरात में पहली बार बीएससी के विद्यार्थियों के लिए लाइफ साइंस समर स्कूल
अहमदाबाद. गुजरात में पहली बार बीएससी (विज्ञान में स्नातक विज्ञान में अध्ययनरत) के विद्यार्थियों के लिए लाइफ साइंस विषय को लेकर समर स्कूल आयोजित किया जा रहा है।
गुजरात विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (गुजकोस्ट) की सहयोग से आयोजित किए जा रहे इस समर स्कूल में राज्य के 9 बड़े सरकारी विश्वविद्यालयों के ३० विद्यार्थी शिरकत कर रहे हैं। दस दिनों के इस आवासीय समर स्कूल कोर्स के दौरान रविवार को इन विद्यार्थियों ने गुजरात साइंस सिटी का दौरा किया।
इन 9 विश्वविद्यालयों में गुजरात विश्वविद्यालय (जीयू), महाराजा सयाजी राव विवि (एमएसयू)- वडोदरा, सौराष्ट्र विवि-राजकोट, भावनगर विवि, कच्छ विवि, वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विवि- सूरत, हेमचंद्राचार्य उत्तरगुजरात विवि- पाटण, सरदार पटेल विवि- वल्लभविद्यानगर शामिल है। सभी विवि के दो से तीन मेधावी विद्यार्थी इसमें भाग ले रहे हैं।
लाइफ साइंस समर स्कूल में बीएससी से जुड़़े चार विषयों-वनस्पति विज्ञान (बॉटनी), जीव विज्ञान (जूलॉजी), सूक्ष्म जीव विज्ञान (माइक्रोबायोलॉजी) और जैव रसायन ( बायोकैमिस्ट्री) विषय के विद्यार्थी शिरकत कर रहे हैं।
इस समर स्कूल का मुख्य उद्देश्य विज्ञान से जुड़े इन विषयों और इस क्षेत्र में जारी शोध, विकास कार्य और भावी योजनाओं की विद्यार्थियों को जानकारी देना है जिससे विद्यार्थियों के ज्ञान व कौशल में वृद्धि हो। ये विद्यार्थी स्नातकोत्तर शिक्षा के दौरान इससे जुड़े किसी कोर्स में शोध या शिक्षा के लिए प्रेरित हों। २९ जून तक चलने वाले इस समर स्कूल के दौरान विद्यार्थियों को भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (पीआरएल), भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अंतरिक्ष उपयोग केन्द्र (एसएसी), फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च डवलपमेंट (पीईआरडी), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (नाइपर), गुजरात विश्वविद्यालय (जीयू) के जाने-माने प्रोफेसर और विषय के विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे। इससे इन क्षेत्रों में हो रही ताजा तरीन घटनाओं की जानकारी विद्यार्थियों को मिल सके।
अब से हर वर्ष होगा आयोजन
बीएससी के विद्यार्थियों के लिए लाइफ साइंस में समर स्कूल का आयोजन गुजरात में पहली बार हो रहा है। गुजकोस्ट की ओर से मदद की ओर से यह समर स्कूल अब से हर वर्ष आयोजित किया जाएगा। यह लाइफ साइंस में एम.जी.साइंस कॉलेज की ओर से आयोजित होगा। 10 दिनों का यह समर स्कूल पूरी तरह आवासीय है। अलग-अलग विषय के विद्यार्थी साथ रह कर चर्चा करते हैं जिससे एक अलग माहौल मिलता है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र में हो रही शोध, नई गतिविधियों, कार्यों से अवगत कराना तथा शोध और उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना है।
-प्रो.बी.के.जैन, प्राचार्य, एम.जी.साइंस कॉलेज,अहमदाबाद
कई क्षेत्रों से जुड़ी मिल रही है जानकारी
लाइफ साइंस समर स्कूल के दौरान विषय से जुड़े विशेषज्ञों के लेक्चर से काफी अच्छी जानकारी मिल रही है। विज्ञान से जुड़े कई क्षेत्रों की भी नई जानकारी मिली। यूपीएससी के जरिए भारतीय वन सेवा में शामिल होने का विकल्प भी खुला है। इस दिशा में सरकार क्या कर रही है। ऐसी जानकारियां आगे विज्ञान से स्नातकोत्तर ( एमएससी) करने के लिए विषय को चुनने में भी मदद हो सकती हैं।
-अवनी विहोल, माइक्रोबायोलॉजी, कच्छ विवि
अन्य विषयों की रोचक जानकारी
समर स्कूल में भाग लेने पर कोर्स के अलावा और क्या क्या हो रहा है उसका पता चला है। अन्य विषयों की भी जानकारी मिल रही है। ये अच्छा अनुभव है।
-स्वप्निल ओंबले, बायोकैमिस्ट्री, एम.जी.साइंस कॉलेज, जीयू
शोध को बढ़ावा देने का उद्देश्य
बीएससी के विद्यार्थियों के लिए लाइफ साइंस में समर स्कूल शुरू करने का उद्देश्य उन्हें रिसर्च के लिए प्रेरित करना है। इस आवासीय कोर्स को इसी प्रकार से डिजाइन किया है, ताकि विद्यार्थियों को जानकारी हो कि वे किस-किस क्षेत्र में रिसर्च कर सकते हैं। इसके लिए इन्हें शोध से जुड़ी नामी संस्थाओं का दौरा भी कराया जाएगा और वरिष्ठ वैज्ञानिक, विषय विशेषज्ञ से वार्तालाप का भी मौका दिया जाएगा।
-डॉ. नरोत्तम साहू, सलाहकार एवं सदस्य सचिव, गुजकोस्ट
Published on:
26 Jun 2019 09:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
