
फ्रेट कोरिडोर पर आज से दौड़ेगी पहली ट्रेन, तिरंगे में रंगा इंजन
अहमदाबाद. पश्चिम क्षेत्र के समर्पित माल भाड़ा गलियारा (डीएफससी) पर स्वतंत्रता दिवस बुधवार से पहली ट्रेन दौडऩे लगेगी। इस ट्रेन का प्रमुख आकर्षण होगा डीजल इंजन, राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में रंगा होगा। जोधपुर में रेलवे डीजल शेड इस इंजन को तैयार करने की जिम्मा सौंपा गया था। यह ट्रेन हरियाणा में महेन्द्रगढ़ जिले के अटेली स्टेशन से राजस्थान में जयपुर जिले के फुलेरा स्टेशन तक दौड़ेगी, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं। इससे पूर्व रेल प्रशासन ने अटेली से फुलेरा सेक्शन में ट्रायल के तौर पर लोको दौड़ाया गया था। लोको ने 190 किलोमीटर की यह दूरी तीन घंटे 52 मिनट में पूरी की थी।
डीएफसी के एक अधिकारी के अनुसार पश्चिम कोरिडोर 1504 किलोमीटर का है, जिसे 21 मार्च 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य है। मौजूदा समय में गुड्ज व यात्री ट्रेन एक ही पटरी पर दौड़ती है। पश्चिमी और पूर्वी मालभाड़ा गलियारा बनाए जाने के बाद गुड्ज और यात्री ट्रेन अलग-अलग ट्रेकों से दौड़ेंगी। इससे यात्री ट्रेनों का संचालन भी सुगम हो जाएगा। साथ ही गुड्ज ट्रेन के लिए अलग ट्रेक होने से गंतव्य पर माल भी समय से पहुंच सकेगा। समर्पित माल भाड़ा गलियारे का प्रथम चरण का प्रोजेक्ट 81 हजार करोड़ रुपए का है, जो दिसम्बर तक पूरा होने की संभावना है। जहां दिल्ली से मुंबई से तक पश्चिमी कोरिडोर है, जिसमें 432 किलोमीटर का पश्चिम कोरिडोर और पूर्वी कोरिडोर दिल्ली से हावड़ा तक है, जिसमें 343 किलोमीटर पर नवम्बर तक संचालन प्रारंभ हो सकता है। वहीं दिल्ली से मुंबई के बीच संभवत: वर्ष 2019 तक पश्चिमी कोरिडोर पर परिवहन शुरू हो जाएगा।
सुरेन्द्रनगर स्टेशन पर लगाई यात्री लिफ्ट
राजकोट. सुरेन्द्रनगर स्टेशन पर गुरुवार दोपहर 12.00 बजे प्लेटफार्म नंबर 1 पर नई यात्री लिफ्ट लगाई गई है। सुरेन्द्रनगर के सांसद देवजी फतेपरा इस लिफ्ट का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर राजकोट के मंडल रेल प्रबंधक पी बी निनावे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारिगण भी उपस्थित रहेंगे। सुरेन्द्रनगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर बनाई गई नई लिफ्ट की क्षमता 20 व्यक्तियों की है। इस लिफ्ट को बनाने की लागत 58.64 लाख रुपए है। लिफ्ट की जो सुविधा प्रदान की जा रही है उससे वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं तथा दिव्यांग विशेष रूप से लाभान्वित होंगे। साथ ही यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर 1 से प्लेटफार्म नंबर 2 व 3 पर जाने के लिए बेहतर रेल सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
Published on:
14 Aug 2018 10:21 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
