29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कालूपुर सहित गुजरात के पांच रेलवे स्टेशन बनेंगे विश्वस्तरीय

तीन तैयार, नई तकनीक से कालूपुर स्टेशन का होगा विकास

2 min read
Google source verification
कालूपुर सहित गुजरात के पांच रेलवे स्टेशन बनेंगे विश्वस्तरीय

कालूपुर सहित गुजरात के पांच रेलवे स्टेशन बनेंगे विश्वस्तरीय

अहमदाबाद. रेल मंत्री ने अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश में 199 नए विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनेंगे। नए रेलवे स्टेशनों की योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तैयार की गई है। इनमें से गांधीनगर, भोपाल व बेंगलूरू सहित देशभर में 3 स्टेशन तैयार किए जा चुके हैं।
गुजरात यूनिवर्सिटी के सीनेट हॉल में ड्राइविंग डबल इंजन सरकार विषय पर युवा संवाद में शुक्रवार को उन्होंने बताया कि फिलहाल 134 रेलवे स्टेशनों का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसमें से 65 के डिजाइन को मंजूरी मिल चुकी है, 47 टेंडर जारी हो चुके हैं और 34 रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने की कवायद भी शुरू हो गई है।
रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 12 दिन पहले कैबिनेट में इस परियोजना को मंजूरी दी है जिसके तहत कालूपुर रेलवे स्टेशन को नई तकनीक से विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। इसके निर्माण में हेरिटेज स्थल झूलता मिनारा को बरकरार रखते हुए स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा। इसकी निविदा भी शुक्रवार को जारी की गई। रेलवे स्टेशन के आसपास सडक़ पर एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा। इसके ऊपर तीन मंजिला छत बनाई जाएगी। ऊपरी छत पर पूरा सोलर पैनल लगाया जाएगा। गुजरात में कुल छह रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सूरत में भी विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा इसके लिए चार महीने पहले मंजूरी दी गई और निविदा भी जारी की जा चुकी है। इस स्टेशन को विकसित करने में रूफ प्लाजा का कॉन्सेप्ट भी है। इन सभी स्टेशनों को बहुस्तरीय एकीकरण के लिए योजनाबद्ध किया गया है। इसके अलावा भुज, उधना, सोमनाथ के रेलवे स्टेशनों पर भी ऐसी सुविधाएं बनाई जाएगी।

220 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली वंदे भारत-3 की योजना

वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि जो भी परियोजना तैयार हो वह दीर्घकालिक भविष्य को ध्यान में रखकर की जाए और भारतीय रेल व्यवस्था उसी दिशा में आगे बढ़ रही है। वर्ष 2025 तक 220 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली वंदे भारत-3 तैयार करने की योजना है। नए डिजाइन में लाइट वेट बॉडी होगी।

धोलेरा में बनेंगे सेमीकंडक्टर

वैष्णव ने कहा कि गुजरात में अहमदाबाद जिले के धोलेरा में सेमीकंडक्टर बनाने का देश का पहला कारखाना स्थापित किया जाएगा, इससे 1 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।