
Gujarat NEET Exam Result Video प्रशासन की एकलव्य कोचिंग से पढ़कर चार बच्चों ने पाई नीट में सफलता
दाहोद. दाहोद के विद्यार्थियों के लिए नीट-जेइइ परीक्षा की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन की ओर से संचालित एकलव्य प्रयास कोचिंग से पढ़कर इस बार चार विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा पास की है। अब यह चारों विद्यार्थियों मेडिकल कॉलेज में पढ़कर चिकित्सक बनने के अपने अभिभावकों के सपने को साकार कर सकेंगे। ये सभी चारों विद्यार्थी बिल्कुल ही सामान्य परिवार से हैं, जिनके लिए महंगी कोचिंग करना संभव नहीं था।
नीट की परीक्षा में सफल हुए चार विद्यार्थियों में से दो विद्यार्थी दाहोद के आदर्श निवासी स्कूल के विद्यार्थी हैं। एक छात्रा किसान की पुत्री है। वहीं एक विद्यार्थी के पिता दर्जी का काम करते हैं।
इन सभी विद्यार्थियों ने जहां अपनी मेहनत और लगन में कोई कमी नहीं होने दी तो प्रशासन संचालित कोचिंग ने भी उन्हें किसी उच्च निजी कोचिंग से कम मदद नहीं की। इसी के बूते सामान्य परिवार के इन चारों विद्यार्थियों ने चिकित्सा के क्षेत्र में अपने कॅरियर का रास्ता निश्चित कर लिया।
नीट पास करने वाले टीमरडा के विशाल भाभोर ने बताया कि एकलव्य प्रयास के अंतर्गत उन्हें बहुत ही अच्छी कोचिंग मिली। यहां पढ़ाने वाले शिक्षकों ने सभी टॉपिक को सरलतापूर्वक समझाया । परीक्षा की तैयारी से लेकर पेपर देते समय की रणनीति और सावधानी सभी अवगत कराया। दाहोद के विद्यार्थी अदा आजम ने कहा कि शिक्षक भी बेहतर उपलब्ध कराए गए। किसान की पुत्री दाहोद निवासी उज्ज्वला चौबे ने कहा कि उनके पिता का सपना था कि वह चिकित्सक बनें। सफलता का श्रेय एकलव्य कोचिंग को देते वे जिला प्रशासन के प्रति आभार जताती हैं। दाहोद के जीवनदीप सोसायटी के डिंडोड प्रतीक ने कहा कि कोचिंग से उन्हें परीक्षा के प्रति अक्सर होने वाले मानसिक भय से मुक्ति मिली, जिससे वह सरलतापूर्वक परीक्षा दे सके।
28 अपे्रल से शुरू की थी कोचिंग: एकलव्य कोचिंग में 28 अप्रेल से नीट-जेइइ के लिए कक्षाएं शुरू की गई थी। लगातार 65 दिनों तक कुल 175 घंटे की कोचिंग में 6 विषयों के विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इस कोचिंग में जिले के 30 विद्यार्थी सम्मिलत हुए थे। कलक्टर डॉ हर्षित गोसावी को एकलव्य प्रयास कोचिंग शुरू करने की प्रेरणा खरेडी स्थित एक स्कूल के दौरे के दौरान मिली। यहां उन्होंने दाहोद के विद्यार्थियों के नीट और जेइइ उत्तीर्ण करने की क्षमता के बारे में लोगों को बताया था।
Published on:
10 Sept 2022 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
