
क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर: पार्किंग स्थल से स्टेडियम तक फ्री में पहुंचाएंगे २८ वाहन
अहमदाबाद. शहर के मोटेरा स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले टी-20 मैच देखने आने वाले क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है।
स्टेडियम में 12, 14, 16, 18 और 20 मार्च को होने वाले टी-20 क्रिकेट मैचों के दौरान पार्किंग स्थल से स्टेडियम तक दर्शकों को ज्यादा नहीं चलना पड़े इसके लिए 28 वाहन दौडाए जाएंगे।
शहर ट्रैफिक के संयुक्त पुलिस आयुक्त एम ए चावड़ा के अनुसार इसके लिए शहर ट्रैफिक पुलिस की ओर से वीआई क्रिकेट फेरी सर्विस के सहयोग से सेवा शुरू की जा रही है। यह 28 वाहन पार्किंग स्थल से स्टेडियम के पास तक मुफ्त में दर्शकों को पहुंचाएंगे। यह वाहन पार्किंग स्थल साबरमती रेलवे ग्राउंड, विसत क्रोमो मॉल, विश्वकर्मा इंजीनियरिंग कॉलेज सर्कल व अन्य पार्किंग प्लॉट से चलेंगे। पुलिस ने दर्शकों को इन वाहनों का ज्यादा उपयोग करने की अपील की है।
दरअसल में मोटेरा का स्टेडियम तोड़कर नया बनाने के बाद यहां फ्री में पार्किंग की सुविधा नहीं दी जा रही है। इसके चलते पार्किंग की व्यवस्था स्टेडियम से करीब एक से दो किलोमीटर के दायर में की गई है। जिससे जो लोग अपने वाहन से मैच देखने पहुंचने वाले हैं उन्हें इतना लंबा फासला पैदल ही तय करना होगा। १.३० लाख दर्शकों की क्षमता वाला विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम है यह।
Published on:
11 Mar 2021 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
