31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad news : खडोल में एक साथ उठी छह अर्थियां, गांव में शोक

अंबाजी दुर्घटना में मृतकों का गमगीन माहौल मेंं हुआ अंतिम संस्कार, Ambaji news, Ahmedabad news, Anand news, Gujrat news, Ambaji accident

2 min read
Google source verification
Ahmedabad news : खडोल में एक साथ उठी छह अर्थियां, गांव में शोक

Ahmedabad news : खडोल में एक साथ उठी छह अर्थियां, गांव में शोक

आणंद. बनासकांठा जिले में अंबाजी के समीप हुए दुर्घटना में २१ यात्रियों की मौत के बाद मंगलवार को सभी का अंतिम संस्कार किया गया। आणंद जिले की आंकलाव तहसील के खडोल गांव में एक साथ छह अर्थियां उठी तो गांव में मातम छा गया। गमगीन माहौल में सभी का अंतिम संस्कार हुआ।


मृतकों में आणंद जिले के १८ लोग शामिल थे, जबिक एक सूरत व एक उत्तरप्रदेश के हरदोई गांव के और एक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। आणंद जिले के खडोल के छह के अलावा अंबाली के एक, अंबाव के एक, कहानवाड़ी में एक, आंकलाव के एक, कोठियापुरा (पामोल) के दो, कसुंबाड के एक, दावोल के दो व सुदण के तीन लोग शामिल हैं। मंगलवार को किए गए अंतिम संस्कार के दौरान आसपास गांवों के निवासियों के अलावा राजनीतिक क्षेत्र के अग्रणी उपस्थित रहे। इससे पूर्व खडोल में मृतकों को सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि दी गई।


मृतकों में आणंद जिले के खडोल गांव के छह यात्री शामिल थे। मंगलवार शाम को उनका अंतिम संस्कार गांव में किया गया। उल्लेखनीय है कि आंकलाव तहसील के खडोल गांव से अंबाजी दर्शन करने गए श्रद्धालुओं की बस वापसी में अंबाजी के समीप त्रिशुलिया घाटी पर सोमवार शाम को पलट गई थी। इसमें २१ यात्रियों की मौत हो गई थी वहीं 35 अन्य घायल हो गए थे।

आंकलाव के पटेल परिवार के इकलौते पुत्र की मौत


आंकलाव निवासी युवक परिवार में इकलौता पुत्र था, जिसका विवाह हो चुका था। इकलौते पुत्र की मौत से माता-पिता के बुढ़ापे का सहारा छिन गया।

परिवार का सहारा ही छिन गया


अंबाली गांव निवासी युवक पर ही परिवार की जिम्मेदारी थी, जिसका तीन वर्ष पूर्व की विवाह हुआ था। उनकी मौत से परिवार का सहारा छिन गया। इतना ही नहीं, अपितु उनकी संतान ने छोटी उम्र में ही पिता की छत्रछाया गंवा दी है।

एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत


मृतकों में सुंदर गांव के एक ही परिवार के तीन जनों की मौत हो गई। दादी के साथ पौत्र व दोहित्र की मौत होने से परिवार के तीन सदस्यों की श्मशान यात्रा एक साथ निकली तो परिवार सहित गांव में शोक छा गया।

पिता-पुत्र भी शामिल


हादसे का शिकार हुए बोरसद तहसील के पामोल गांव निवासी पिता-पुत्र भी अंबाजी के दर्शन करने के लिए गए थे। मंगलवार को घर पहुंचे दोनों के शवों को देखकर माता-पुत्री से रुधन से लोगों की आंखें भी नम हो गई थी।