27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat Sports : कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स के ट्रायल कैम्प के लिए हुआ चयन

रिद्धि इंग्लैण्ड के बर्मिंघम में खेले जाने वाले आगामी 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स और चीन के हांगझाऊ में 19वें एशियन खेलों में ट्रायथलान इवेंट में इंडियन ट्राइथलॉन फेडरेशन की ओर से आयोजित होने वाले ट्रायल कैम्प के लिए चयनित की गई है। वडोदरा की ट्राइएथलिट रिद्धि की उपलब्धि

2 min read
Google source verification
Gujarat Sports : कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स के ट्रायल कैम्प के लिए हुआ चयन

Gujarat Sports : कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स के ट्रायल कैम्प के लिए हुआ चयन

वडोदरा. वडोदरा की उदीयमान ट्राइएथलीट रिद्धि कदम ने अनूठी उपलब्धि हासिल कर खेल-जगत में शहर का नाम रोशन किया है। रिद्धि इंग्लैण्ड के बर्मिंघम में खेले जाने वाले आगामी 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स और चीन के हांगझाऊ में 19वें एशियन खेलों में ट्रायथलान इवेंट में इंडियन ट्राइथलॉन फेडरेशन की ओर से आयोजित होने वाले ट्रायल कैम्प के लिए चयनित की गई है।


कोरोना महामारी के बाद गत वर्ष रिद्धि ने अक्टूबर के दौरान धनुषकोटी में आयोजित राष्ट्रीय टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल प्राप्त किया था। रिद्धि ने वर्ष 2021 में भारतीय ट्राइथलॉन फेडरेशन (आईटीएफ) की ओर से आयोजित राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में दो कांस्य पदक प्राप्त किया था। कई चुनौतियों को पार कर रिद्धि ने इन सिद्धियों को हासिल किया है।


कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में क्वालिफाई करने के लिए वे इस माह और अप्रेल में होने वाले वर्ग चयन के ट्रायल्स में भाग लेंगी। वे अभी स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ गुजरात की डिस्ट्रिक्ट कोच कृष्णा पंडया, विवेकसिंह बोरालिया, ट्रेनर बिपिन कुमार व सुबोध कुमार के पास समा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में कोचिंग ले रही हैं। वडोदरा जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के सीनियर कोच जयेश भालावाला ने रिद्धि की इस सफलता की सराहना की है।

ट्रैफिक नियम के उल्लंघन पर पुलिसकर्मियों से वसूला जुर्माना
राजकोट. कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के साथ ट्रैफिक पुलिस ने एक बार फिर वाहन जांच की गति बढ़ा दी है। नंबर प्लेट के साथ सजावट, बगैर नंबर प्लेट की गाडिय़ों समेत विभिन्न ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही दिखाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई की। इस बार सडक़ के बजाए पुलिस कमिश्नर कार्यालय और पुलिस मुख्यालय से इस मुहिम की शुरुआत करते हुए कई पुलिसकर्मियों से जुर्माना वसूला गया।

ट्रैफिक नियम तोडऩे को लेकर सामान्य जनता तो होती है, हालांकि इसमें पुलिस कर्मचारी भी शामिल पाए गए। शहर में बगैर नंबर प्लेट के वाहनों के अलावा कई वाहन चालक सीसीटीवी फुटेज में आने से बचने के लिए अपने नंबर प्लेट टेढ़े कर लेते हैं। ट्रैफिक एसीपी वी आर मल्होत्रा के ध्यान में इन बातों के आने के बाद ट्रैफिक नियम का उल्लंघन कर बगैर नंबर प्लेट के वाहन के साथ घूमने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में जहां नो पार्किंग में खड़े वाहनों को जब्त किया गया, वहीं नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ करने वालों से जुर्माना वसूला गया। इस दौरान पुलिस आयुक्त कार्यालय में अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कुल 29 मामलों में 13 हजार 200 रुपए का जुर्माना वसूला गया। वहीं ट्रैफिक के लंबित ई-मेमो की रिकवरी कर 29 हजार 700 रुपए वसूले गए।