scriptGanesh visharjan: 61 कुंडों में पचास हजार मूर्तियों का विसर्जन | Ganesh visharjan in Ahmedabad | Patrika News

Ganesh visharjan: 61 कुंडों में पचास हजार मूर्तियों का विसर्जन

locationअहमदाबादPublished: Sep 13, 2019 07:04:23 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

साबरमती नदी में नहीं एक भी

Ganesh visharjan: 61 कुंडों में पचास हजार मूर्तियों का विसर्जन

Ganesh visharjan: 61 कुंडों में पचास हजार मूर्तियों का विसर्जन

अहमदाबाद. शहर में गुरुवार को भगवान गणेश की लगभग पचास हजार मूर्तियों का विसर्जन कृत्रिम कुंडों में किया गया। पूरे दिन में एक भी मूर्ति का विसर्जन साबरमती नदी में नहीं किया गया।
गणेश उत्सव के मद्देनजर महानगरपालिका की ओर से इस वर्ष लगभग पांच करोड़ रुपए के खर्च से ६१ कृत्रिम कुंड तैयार किए गए। महानगरपालिका आयुक्त विजय नेहरा ने शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि पहली बार है जब साबरमती नदी में एक भी व्यक्ति ने भागवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन नहीं किया। उन्होंने सतोष व्यक्त किया कि शहरवासियों की जागरूकता से यह संभव हो सका है। शहरवासियों का आभार मानते हुए उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने घरों पर ही विसर्जन किया, जो अच्छे संकेत हैं। हालांकि अभी भी कुछ जगहों पर पीओपी की मूर्तियां देखी गईं। इस संबंध में उन्होंने कहा कि पीओपी की मूर्तियों के निर्माण पर आगामी दिनों में प्रतिबंध लादा जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो