
गीता मंदिर बस स्टेंड तथा गूजरी बाजार में मिलेगी थोक से सब्जी
अहमदाबाद. कोरोना वायरस से सतर्कता के चलते अब रिवरफ्रंट स्थित गूजरी बाजार के निकट और गीता मंदिर बस स्टेंड पर भी सब्जी विक्रेताओं को मंजूरी दी गई है। व्यापारी इन दोनों जगहों से थोक में सब्जी ले सकेंगे। जिसके बाद अलग अलग जगहों पर बेच सकेंगे।
अहमदाबाद महानगरपालिका एवं एपीएमसी के संयुक्त तत्वाधान में यह व्यवस्था की गई है। शुक्रवार सुबह पांच बजे से दस बजे तक गीता मंदिर के निकट बस स्टेंड और साबरमती रिवरफ्रंट के निकट गूजरी बाजार में थोक में सब्जी बेची जा सकेगी। रिटेल व्यापारी यहां से सब्जी खरीद सकेंगे। जिसके बाद वे अलग अलग स्थलों से बेच सकेंगे। हालांकि इस दौरान भी सोशल डिस्टेंस जरूरी होगा। अहमदाबाद शहर के अलग अलग जोन में भी इसी तरह की व्यवस्था का आयोजन किया जा रहा है। ताकि लोगों तक सब्जी पहुंच सके। गौरतलब है कि कालूपुर और जमालपुर सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंस एवं लॉक डाउन का उल्लंघन होने की कई शिकायतें दर्ज की गईं थीं।
Published on:
16 Apr 2020 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
