
जीएलएस यूनिवर्सिटी में एनएसयूआई छात्रनेताओं का हंगामा
अहमदाबाद. जीएलएस यूनिवर्सिटी में गुरुवार को एनएसयूआई के छात्रनेताओं ने जमकर हंगामा मचाया। छात्रनेताओं का आरोप था कि एबीवीपी से जुड़े छात्रनेताओं की ओर से यूनिवर्सिटी में प्रवेश करने वाले विद्यार्थियों को द्वार पर जबरन रोककर उनके जरिए एनएसयूआई के पोस्टर फड़वाए जा रहे हैं। विद्यार्थियों को जबरन परिषद का खेस पहनाया जा रहा है और जयश्री राम के नारे लगवाए जा रहे हैं।
एनएसयूआई के छात्रनेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने जीएलएस यूनिवर्सिटी के प्रोवोस्ट डॉ. भालचंद्र जोशी से मुलाकात की। एक छात्र का वीडियो सौंपते हुए उस छात्र को परेशान करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की।
वीडियो में छात्र ने लगाया रैगिंग का आरोप
इस मामले में एक छात्र का वीडियो सामने आया है। वीडियो में छात्र चार से पांच लोगों का नाम लेते हुए उन पर जबरन रोकने, पोस्टर फड़़वाने और नारे लगवाने का आरोप लगा रहा है। छात्र रैगिंग का आरोप भी लगा रहा है।
एनएसयूआई का आरोप-छात्र से रैगिंग
एनएसयूआई के छात्रनेता नारण भरवाड़ का आरोप है कि वीडियो में खुद छात्र उसके साथ रैगिंग किए जाने का आरोप लगा रहा है। यह मामला रैगिंग का भी है। ऐसे में दोषी लोगों विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
एनएसयूआई से जुड़ा है छात्र, परिषद के पोस्टर फाड़े
एबीवीपी के छात्रनेता समर्थ भट्ट ने बताया कि जीएलएस यूनिवर्सिटी में एबीवीपी के पोस्टरों को फाड़ा गया है। जब छात्र को रोका तो उसने परिषद की छात्रनेता से असभ्य व्यवहार किया। इसकी शिकायत भी नवरंगपुरा थाने में दी गई है। जहां तक रैगिंग का आरोप है जिन लोगों पर आरोप लगाए जा रहे हैं वह वीडियो में नजर भी नहीं आ रहे हैं। आरोप लगाने वाला छात्र एनएसयूआई से जुड़ा हुआ है। परिषद रैगिंग की सख्त विरोधी है।
पीडि़त छात्र की नहीं मिली शिकायत
जीएलएस यूनिवर्सिटी के प्रोवेस्ट डॉ. भालचंद्र जोशी ने कहा कि रैगिंग से जुड़े आरोप के मामले में पीडि़त छात्र से अब तक शिकायत नहीं मिली है। घटना कैंपस के बाहर की है। एक छात्र संगठन ने दूसरे छात्र संगठन से जुड़े लोगों पर जबरन जयश्री राम का नारा लगवाने, खेस पहनाने के आरोप लगाए हैं। फिर भी हम मामले को देख रहे हैं। कुछ नियम विरुद्ध हुआ होगा तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
23 Dec 2021 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
