
Ahmedabad: गोमतीपुर व राजपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा
अहमदाबाद. महानगरपालिका की ओर से बुधवार को गोमतीपुर और राजपुर वार्ड में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की गई। इसमें 4272 लोगों को सरकार की विविध योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान स्वास्थ्य मेले मे भी ढाई हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य मेले में जिन लोगों की जांच की गई उनमें से टीबी के शंकास्पद 273 मरीजों की पुष्टि हुई है। साथ ही जीवनशैली से संबंधित परेशानियों को लेकर 773 लोगों को मार्गदर्शन दिया गया। इसके इसके अलावा 808 लोगों को आयुष्यमान कार्ड का लाभ मिला। 217 लोगों ने पीएम स्वनिधि योजना का लाभ लिया, जबकि 137 ने पीएम उज्ज्वला योजना, 457 ने आधार कार्ड और 88 लोगों ने खेलो इंडिया योजना का लाभ लिया। इसके अलावा पीएम मुद्रा लोन योजना के लिए 36, पीएमई बस सेवा का 150, उजाला योजना केलिए 30 लाभान्वित हुए।
मनपा की ओर से गुरुवार को सुबह साढ़े नौ बजे माधुपुरा और दोपहर साढ़े तीन बजे शाहीबाग स्थित अर्बन सेंटर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
Published on:
13 Dec 2023 10:24 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
