
Ahmedabad News : धर्म आधारित कार्यों से सरकार ने गुजरात को विकास के क्षेत्र में दिखाई दिशा
राजकोट. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि धर्म आधारित कार्यों से सरकार ने गुजरात को विकास के क्षेत्र में दिशा दिखाई है। सुरेन्द्रनगर जिले के वस्तडी गांव में रविवार को विहार धाम का लोकार्पण व तीर्थंकर जिनालय का भूमिपूजन करने के बाद उन्होंने यह बात कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंदू धर्म व भारतीय संस्कृति के साथ समयांतर पर उभरे अन्य धर्मों-परंपराओं में मानव कल्याण की भावना सर्वोपरि रही है। जैन समुदाय के तीर्थंकरों को क्षत्रिय बताते हुए उन्होंने कहा कि जैन धर्म में साधुओं को धर्मज्ञान के लए निरंतर विहार करना पड़ता है, इसलिए लींबडी-राजकोट राजमार्ग पर साधु-संतोंं के विश्राम को निर्मित हो रहे विहार धाम के लिए क्षत्रिय समाज के लोगों की ओर से किया गया योगदान प्रशंसनीय है।
पगदंडी की दो पायलट परियोजनाएं शीघ्र होंगी कार्यान्वित
साधु-संतों की सुविधाओं के बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कई वर्षों से साधु-संतों के लिए पगदंडी की समस्या थी, लेकिन राज्य सरकार की ओर से पालीताणा-वल्लभीपुर व अहमदाबाद-शंखेश्वर तक करीब 250 किलोमीटर के मार्ग पर पगदंडी की पायलट परियोजना शीघ्र ही कार्यान्वित होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी व महावीर स्वामी के अहिंसक गुजरात में चींटियों से लेकर मनुष्यों तक के लिए आपातकालीन सेवा 108 की सुविधा सरीखे जीवदया के अनेक कार्य हो रहे हैं। राज्य सरकार ने पशुओं के लिए अनुदान में वृद्धि करने के साथ पक्षियों के लिए भी करुणा अभियान शुरू किया है।
गुजरात के धर्मप्रेमी लोगों का आभार जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात की जनता साधु-संतोंं की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती है, आज भारतीय जीवन दर्शन की बात दुनिया में प्रस्थापित हुई है। ऐसे समय में धर्म की रक्षा के लिए कार्यरत साधु-संतों की रक्षा की जिम्मेदारी समाज ने स्वीकारी है, यह वास्तव में प्रशंसनीय है। मुख्यमंत्री ने चार दीक्षार्थियों को सम्मानित किया।
सुरेन्द्रनगर जिले के प्रभारी मंत्री कुंवरजी बावलिया ने भी विचार व्यक्त किए। अवाडा ग्रुप (सोलर पावर प्रोजेक्ट) की ओर से सुजलाम-सुफलाम अभियान के लिए मुख्यमंत्री को 10 लाख रुपए का चेक भेंट किया गया। जिला कलक्टर के. राजेश, चारणश्री आई परंपरा के आईश्री देवलमां, सांसद डॉ. महेन्द्र मुंजपुरा, विधायक धनजी पटेल, पूर्व मंत्री किरीटसिंह राणा, सुरेन्द्रनगर-दूधरेज नगरपालिका के अध्यक्ष विपिन टोलिया के अलावा विशाल शाह, वर्षाबेन दोशी, चंद्रकांत दोशी, जशुभाई दोशी, भरत शाह, भूपेन्द्र संघवी, गिरीश गांधी, मयुर शाह आदि भी मौजूद थे।
Published on:
19 Jan 2020 11:24 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
