25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीएसईबी: 10 वीं की पूरक परीक्षा में 27.61 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण

-छात्रों की तुलना में छात्राओं का परिणाम अधिक, संस्कृत प्रथमा का परिणाम 61.82 फीसदी

2 min read
Google source verification
GSEB

Ahmedabad. गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) की ओर से जून-जुलाई में ली गई 10वीं कक्षा की पूरक परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को ऑनलाइन घोषित कर दिया गया। 10वीं की पूरक परीक्षा में 27.61 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। बीते साल की तुलना में 0.68 फीसदी परिणाम कम है। छात्रों की तुलना में छात्राओं का परिणाम इस साल भी अधिक रहा। संस्कृत प्रथमा की पूरक परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया। प्रथमा का परिणाम 61.82 फीसदी रहा। परीक्षा देने वाले 55 में से 34 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

जीएसईबी के तहत जून-जुलाई में ली गई 10वीं की पूरक परीक्षा के लिए 124058 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें से 93904 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें से 25929 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। परिणाम 27.61 फीसदी रहा। छात्रों का परिणाम 25.38 फीसदी रहा। परीक्षा देने वाले 60520 छात्रों में से 15363 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। छात्राओं का परिणाम 31.65 फीसदी रहा। परीक्षा देने वाली 33384 छात्राओं में से 10566 उत्तीर्ण हुई हैं।

जीएसईबी के तहत 69985 नियमित विद्यार्थियों ने 10वीं की पूरक परीक्षा दी थी, जिसमें से 21484 उत्तीर्ण हुए हैं। इनका परिणाम 30.70 फीसदी रहा। रिपीटर विद्यार्थी के तहत 18338 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें से 3484 उत्तीर्ण हुए हैं। परिणाम 19 फीसदी रहा। गुजरात स्टेट ओपन स्कूल (जीएसओएस) के नियमित विद्यार्थी के रूप में 4353 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 787 उत्तीर्ण हुए हैं। परिणाम 18.08 फीसदी रहा। जीएसओएस के रिपीटर विद्यार्थी के रूप में 1228 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 174 उत्तीर्ण हुए हैं। परिणाम 14.17 फीसदी रहा।

बेस्ट ऑफ टू के तहत 119 विद्यार्थियों का परिणाम सुधरा

जीएसईबी ने 10वीं के विद्यार्थियों को भी इस साल बेस्ट ऑफ टू का विकल्प दिया। इसके तहत फरवरी-मार्च में 10 की बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थी यदि अपने परिणाम से खुश नहीं हैं तो वे जून-जुलाई में होने वाली पूरक परीक्षा के दौरान सभी विषयों की परीक्षा दे सकते हैं। इन दोनों में से जिस परीक्षा में ज्यादा अंक होंगे उसे मान्य रखा जाता है। इस योजना का 10वीं में सिर्फ 119 विद्यार्थियों को लाभ हुआ है, उनका परिणाम सुधरा है। इस योजना के तहत 10वीं में 159 विद्यार्थियों ने ही नियमित छात्र के तहत परीक्षा दी थी, जिसमें से 118 का परिणाम सुधरा। नियमित जीएसओएस छात्र के तहत एक विद्यार्थी ने परीक्षा दी थी, जिसका परिणाम सुधरा है।