
Ahmedabad News शेठ को फिर जीटीयू की कमान, दोबारा बने कुलपति
अहमदाबाद. गुजरात तकनीकी विश्वविद्यालय (जीटीयू) के कुलपति के पद पर एक बार फिर से प्रोफेसर डॉ.नवीनचंद्र आर. शेठ (६१) की नियुक्ति की गई है। शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को प्रो.नवीनचंद्र शेठ की कुलपति पद पर नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी। पदभार ग्रहण करने की तिथि से उनका कार्यकाल तीन साल का होगा।
शेठ की जीटीयू के कुलपति पद की पहली टर्म अभी हाल ही में खत्म हुई है। सरकार ने वर्ष २०१६ में जीटीयू के दूसरे कुलपति के रूप में शेठ की नियुक्ति की थी। पहले कुलपति डॉ.अक्षय अग्रवाल थे।
डॉ.शेठ गुजरात लोक सेवा आयोग (जीपीएससी) के सदस्य रह चुके हैं। एआईसीटीई में बोर्ड ऑफ फार्मेसी एजूकेशन के अध्यक्ष पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं।
सौराष्ट्र में राजकोट से ताल्लुक रखने वाले डॉ.शेठ एमफार्म, पीएचडी, एलएलबी और पीजीजीएमबी की डिग्री रखते हैं। उन्होने सौराष्ट्र विश्वविद्यालय में फार्मास्युटिकल साइंस के विभागाध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं। वे सौराष्ट्र, वीर नर्मद दक्षिण गुजरात, कच्छ, राजस्थान की जोधपुर यूनिवर्सिटी, हैदराबाद की जवाहरलाल नेहरू टेक्निकल यूनिवर्सिटी व उत्तरांचल तकनीकी विश्वविद्यालय के पीएचडी गाइड भी रहे हैं।
वैसे शुरूआत से ही इस बात की चर्चा थी कि डॉ. नवीन शेठ को दोबारा से गुजरात तकनीकी विश्वविद्यालय (जीटीयू) के कुलपति पद की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
Published on:
27 Dec 2019 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
