22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जून 2025 से एमबीए इन फिनटेक कोर्स शुरू करेगी जीटीयू

-गिफ्ट सिटी में बढ़ रही इंटरनेशनल कंपनियों की जरूरतों को देख कई सर्टिफिकेट कोर्स भी होंगे शुरू

2 min read
Google source verification
GTU

गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (जीटीयू) नए शैक्षणिक वर्ष (जून 2025-26) से एमबीए इन फिनटेक कोर्स शुरू करने जा रही है। इसके लिए उसने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से मंजूरी भी मांगी है। इस कोर्स में 60 सीटें होंगी। यह कोर्स गांधीनगर में स्थित गुजरात इंटरनेशनल फायनेंस टेक सिटी (गिफ्ट सिटी) में आ रही इंटरनेशनल कंपनियों की प्रशिक्षित लोगों की जरूरतों की मांग को देखते हुए शुरू किया जा रहा है।

जीटीयू के एक अधिकारी ने बताया कि गिफ्ट सिटी में तेजी से फायनेंस, इंश्योरेंस क्षेत्र की इंटरनेशनल कंपनियां आ रही हैं। इन्हें प्रशिक्षित युवाओं की जरूरत है। इस अवसर को देखते हुए जीटीयू ने अपने ग्रेजुएट स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडी (जीएसएमएस) में जून 2025-26 से एमबीए इन फिनटेक शुरू करने की तैयारी की है। इसकी मंजूरी भी एआईसीटीई से मांगी है। इसमें 60 सीटें होंगी। यह फायनेंस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में विशेष कोर्स होगा, जो गिफ्ट सिटी की इंटरनेशनल कंपनियों की जरूरत को देखते हुए डिजाइन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जीटीयू में अभी संबंध 40-45 एमबीए कॉलेजों में एमबीए कोर्स चलाए जाते हैं। विवि के जीएसएमएस में भी एमबीए कोर्स और एमबीए इन इनोवेशन, एंटरप्रिन्योरशिप व वेंचर डेवपलमेंट कोर्स चल रहा है। एमबीए इन फिनटेक का यह विशेष कोर्स पहली बार शुरू किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि गिफ्ट सिटी की अन्य कंपनियों की जरूरतों को देखते हुए बीबीए, एमबीए, एमसीए, बीटेक छात्रों के लिए कई सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू किए जाएंगे। इन्हें भी इन कंपनियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उनकी मदद से डिजाइन किया जा रहा है।

जीटीयू में कुलपति कॉन्क्लेव

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) की ओर से जीटीयू में कुलपति कॉन्क्लेव आयोजित किया गया। इसमें देशभर के कई तकनीकी विवि के कुलपति उपस्थित रहे। इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के क्रियान्वयन, विद्यार्थियों के कौशल विकास, उद्योगों को उनकी जरूरत के अनुरूप विद्यार्थी मिलें उसके लिए कोर्स डिजाइन करने पर चर्चा हुई। यहां विवि के कुलपतियों और प्रतिनिधियों ने एनईपी 2020 के तहत उनके यहां अब तक अपनाई गई बेहतर योजनाओं की जानकारी साझा की।