गुजरात में सक्रिय हुए मानसून के चलते इन दिनों गुजरात में बारिश का जोर है। पिछले तीन दिनों में सौराष्ट्र समेत विविध हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है। कुछ ही दिनों में मौसम की लगभग 14 फीसदी बारिश हो गई है। इनमें भी सौराष्ट्र में सबसे अधिक 20.17 फीसदी बारिश शुक्रवार तक हो चुकी है।राज्य में अच्छी बारिश के परिणाम स्वरूप शुक्रवार शाम तक 206 प्रमुख बांधों में से 14 बांध हाईअलर्ट पर हैं। इनमें से नौ क्षमता के मुकाबले 100 फीसदी भरने के कारण लबालब हो गए हैं। राज्य के सबसे बड़े नर्मदा बांध में भी क्षमता के मुकाबले 51.13 फीसदी पानी का संग्रह हो गया है।
गुजरात के जो बांध हाईअलर्ट मोड पर हैं उनमें सौराष्ट्र के 13 व एक कच्छ रीजन का है। इन सभी बांधों क्षमता का 90 फीसदी पानी का संग्रह हो चुका है। जबकि 11 बांधों में 80 से 90 फीसदी तक संग्रह होने पर उन्हें अलर्ट तथा नौ बांधों को चेतावनी (वार्निंग) स्वरूप दर्शाया गया है। इन बांधों में भी क्षमता के मुकाबले 70 फीसदी से अधिक संग्रह हो चुका है। हालांकि 172 बांधों में अभी भी 70 फीसदी से कम संग्रह है। इनमें से नौ बांध तो ऐसे हैं जो बिल्कुल सूखे हालत में हैं।
बराज्य के अमरेली जिले की राजुला तहसील धातरवाड़ी, सावरकुंडला तहसील का सूरजवाड़ी, सुरेंद्रनगर जिले की चूडा तहसील का वंसल, मूली तहसील का सबुरी, सायला तहसील का लीम-भोगवो-1, वाढवण तहसील का धोलीधजा, भावनगर तहसील की महुवा तहसील का रोजकी तथा बोटाद जिले की गढ़डा तहसील का भीमदाद बांध में क्षमता का 100 फीसदी पानी का संग्रह हो गया है।
Published on:
20 Jun 2025 11:01 pm