7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Gujarat: गुजरात के 20 स्टेशनों को होगा पुनर्विकास, मोदी रखेंगे आधारशिला

Gujarat, 20 railway stations, redeveloped, PM Modi

2 min read
Google source verification
Gujarat: गुजरात के 20 स्टेशनों को होगा पुनर्विकास, मोदी रखेंगे आधारशिला

Gujarat: गुजरात के 20 स्टेशनों को होगा पुनर्विकास, मोदी रखेंगे आधारशिला

Gujarat: 20 railway stations of Gujarat will be redeveloped

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 अगस्त को देश भर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गुजरात के 20 स्टेशन शामिल हैं। इनमें अहमदाबाद मंडल के 9 स्टेशन, वडोदरा मंडल के 6 स्टेशन, भावनगर के 3 स्टेशन तथा राजकोट के 2 स्टेशन शामिल हैं। इनमें से गांधीनगर कैपिटल स्टेसन का पुनर्विकास हो चुका है। देश भर के इन स्टेशनों को 24,470 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से पुनर्विकसित किया जाएगा।

भारत सरकार की ओर से शुरू किए गए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 1309 रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकसित किया जा रहा है। इनमें से 120 स्टेशन पश्चिम रेलवे क्षेत्र में आते हैं।

सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने का मास्टर प्लान

इनमें शहर के दोनों तरफ के क्षेत्रों के उचित एकीकरण के साथ स्टेशनों को 'सिटी सेंटर' के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है।शहर के समग्र शहरी विकास के संपूर्ण दृष्टिकोण से संचालित इंटीग्रेटेड एप्रोच,

रेलवे स्टेशन के आसपास केंद्रित स्टेशन भवन का डिज़ाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा। इन स्टेशनों को विश्वस्तरीय प्रतिष्ठानों के रूप में विकसित करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

भारतीय विविधता की भव्यता को प्रदर्शित करते हुए ये पुनर्विकसित स्टेशन नई अत्याधुनिक यात्री सुख-सुविधाओं के साथ-साथ मौजूदा सुविधाओं के अपग्रेडेशन और प्रतिस्थापन से सुसज्जित होंगे। अवांछित ढांचों को हटाकर रेलवे स्टेशनों तक सुगम पहुंच, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, बेहतर परिसंचरण क्षेत्र, उन्नत पार्किंग स्थान, दिव्यांगजन अनुकूल इंफ्रास्ट्रक्चर, हरित ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण अनुकूल भवन आदि सुविधाएं प्रदान करना शामिल हैं।

गांधीनगर कैपिटल स्टेशन का काम पूरा

इस योजना के तहत देश के 3 स्टेशनों पर कार्य पूरा हो चुका है। इनमें गुजरात का गांधीनगर कैपिटल स्टेशन भी शामिल है। ये स्टेशन आधुनिक भारत की भव्य तस्वीर प्रस्तुत करते हैं। इन स्टेशनों पर यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की गई हैं। यात्रियों की सुचारू आवाजाही के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर के अलावा आधुनिक सुविधाओं से युक्त कॉनकोर्स, वेटिंग रूम और रिटेल क्षेत्र विकसित किए गए हैं। साथ ही यात्रियों के आगमन एवं प्रस्थान तथा वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई है।

गुजरात के ये 20 स्टेशन शामिल

अहमदाबाद मंडल (9) : विरमगाम, असारवा, पालनपुर, कलोल जं., न्यू भुज, भचाउ, पाटण, हिम्मतनगर व ध्रांगध्रा

वडोदरा मंडल (6) : भरूच, मियागाम करजन, विश्वामित्री, डभोई, डेरोल और प्रतापनगरभावनगर मंडल (3): सावरकुंडला, बोटाद जं. एवं केशोद

राजकोट मंडल (2): सुरेन्द्रनगर, भक्तिनगर