28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसीबी की कार्रवाई, पाटण में दो, अहमदाबाद में तीन को रिश्वत लेते पकड़ा

अहमदाबाद के वटवा थाने के दो कांस्टेबल, एक होमगार्ड जवान दो सौ रुपए की घूस लेते गिरफ्तार, पाटण ए डिवीजन थाने के कांस्टेबल व बिचौलिए को 10 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

2 min read
Google source verification
एसीबी की कार्रवाई, पाटण में दो, अहमदाबाद में तीन को रिश्वत लेते पकड़ा

एसीबी की कार्रवाई, पाटण में दो, अहमदाबाद में तीन को रिश्वत लेते पकड़ा

गुजरात भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को अहमदाबाद शहर और पाटण जिले में एक के बाद एक दो कार्रवाई करके रिश्वत लेते हुए पांच लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए पांच लोगों में से तीन कांस्टेबल हैं। एक होमगार्ड जवान और एक बिचौलिया है।

एसीबी के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि शहर के सरदार पटेल रिंग रोड पर वटवा थाना इलाके में गामडी तीन रास्ते से होकर गुजरने वाले अहमदाबाद शहर, जिला व सुरेन्द्रनगर जिले से आने-जाने वाले वाहनों को रोककर उनके पास योग्य कागजात होने के बावजूद भी दो सौ रुपए से लेकर पांच हजार रुपए तक जबरन वसूले जा रहे हैं।

इस शिकायत के आधार पर अहमदाबाद शहर एसीबी फील्ड तीन के पीआई डी बी महेता एवं उनकी टीम ने एक व्यक्ति की मदद से बुधवार को जाल बिछाया। सरदार पटेल रिंग रोड पर वटवा के गामडी तीन रास्ते पर व्यक्ति को वाहन लेकर भेजा। वहां पर तैनात पुलिस वाहन के ड्राइवर व कांस्टेबल अश्विनकुमार बलात, कांस्टेबल नवीनचंद्र डामोर एवं होमगार्ड जवान बलदेव चुनारा ने उस व्यक्ति के वाहन को रोका।

वाहन चालक के पास से दो सौ रुपए की रिश्वत की मांग की और फिर उसे स्वीकार कर लिया। जैसे ही इन तीनों ने रिश्वत की राशि स्वीकारी वहां पर तैनात एसीबी की टीम ने तीनों ही को गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक जांच में पता चला कि इन तीनों को यहां पर जिस कार्य के लिए तैनात किया गया था। उस कार्य की जगह यह वाहनों को रोककर उनके पास से वसूली कर रहे थे।

पाटण में गांधीनगर एसीबी ने की कार्रवाई

एसीबी के अनुसार बुधवार को दूसरी कार्रवाई पाटण शहर में हुई। पाटण शहर स्थित तहसीलदार कार्यालय के बाहर गेट पर चाय की किटली पर जाल बिछाकर पाटण ए डिवीजन थाने के कांस्टेबल हितेश देसाई और चाय की लारी चलाने वाले बिचौलिए विजयजी ठाकोर को एसीबी ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया। एसीबी के तहत उन्हें इस संदर्भ में शिकायत मिली, जिसके आधार पर जाल बिछाकर कार्रवाई की गई। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसकी मां पहले शराब की अवैध बिक्री का धंधा करती थी। इसके हफ्ते के 10 हजार रुपए बकाया बताते हुए आरोपी कांस्टेबल हितेश देसाई लगातार वसूली कर रहा था।

वह यह राशि देना नहीं चाहता था, जिससे इसकी शिकायत एसीबी में कर दी। इसके आधार पर एसीबी गांधीनगर थाने के पीआई एच बी चावड़ा एवं उनकी टीम ने पाटण में जाल बिछाकर कार्रवाई की। आरोपी कांस्टेबल ने शिकायतकर्ता से बातचीत की और फिर 10 हजार रुपए की राशि चाय की किटली चलाने वाले विजय को देने के लिए कहा। विजय ने इस संबंध में बात कर यह राशि स्वीकार कर ली। इस पर दोनों को एसीबी की टीम ने पकड़ लिया।