
Ahmedabad. गुजरात भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक ही दिन में चार जगह कार्रवाई करके घूस लेते पांच आरोपियों को पकड़ा है। शिकायत के आधार पर गांधीनगर, साबरकांठा, अहमदाबाद और कच्छ जिले में एसीबी की टीमों ने कार्रवाई की।
एसीबी के तहत गांधीनगर आरटीओ कार्यालय के इंस्पेक्टर हितेन्द्र सिंह परमार, बिचौलिए दीपेन उर्फ चिन्टू रामी को एक हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है। अहमदाबाद एसीबी की टीम ने गांधीनगर आरटीओ कार्यालय में गुरुवार को जाल बिछाकर दोनों को पकड़ा। दरअसल एसीबी को सूचना मिली थी कि गांधीनगर आरटीओ कार्यालय पहुंचने वाले आवेदकों को किसी न किसी बहाने से कर्मचारी धक्के खिलाते हैं। ऐसा नहीं करना हो तो 100 से एक हजार रुपए की मांग करते हैं। इसके आधार पर एसीबी ने जाल बिछाया। एक व्यक्ति को अरजेंट में दो कॉमर्शियल वाहनों का लाइफ टाइम टैक्स भरने के लिए भेजा। इंस्पेक्टर हितेंद्र सिंह से मिलने पर उन्होंने दिपेन रामी से मिलने के लिए कहा। आरोप है कि दीपेन ने काम करके देने के लिए एक हजार रुपए की मांग की। काम करके देने के बाद एक हजार रुपए स्वीकारते हुए टीम ने दोनों को पकड़ लिया।
साबरकांठा जिले के पोशीना थाने के पास न्यू धन लक्ष्मी बोरवेल के मकान में 10 हजार की रिश्वत लेते पोशीना थाने के कांस्टेबल राकेश डाभी (34) को रंगेहाथों पकड़ लिया। एसीबी को शिकायत मिली है, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि वे किराए की वैन लेकर पत्नी को राजस्थान छोड़कर लौट रहे थे। आरोपी ने रास्ते में वैन खड़ी रखवाई, जांच में बीयर की बोतल मिली। इस पर मामला रफादफा करने के लिए दो लाख की मांग की। बाद में 60 हजार रुपए मांगे। पैसा नहीं देने पर केस करने की बात कहते हुए उस समय 20 हजार ले लिए। दूसरी बार पकड़कर थाने ले गया उस समय चार हजार ले लिए, मोबाइल फोन भी ले लिया। मोबाइल और वैन लौटाने की बात कहे हुए 10 हजार रुपए मांगे। शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत एसीबी में कर दी। इसके आधार पर गुरुवार को साबरकांठा एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को शिकायतकर्ता के पास से 15 हजार की रिश्वत मांगने और 12500 रुपए स्वीकारते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया।
अहमदाबाद शहर के माधवपुरा थाने की ईदगाह पुलिस चौकी के राइटर कांस्टेबल जगदीश वाला को 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में एसीबी ने पकड़ा है। इसके विरुद्ध शिकायतकर्ता की ओर से पेश की गई रिश्वत मांगने की रिकॉर्डिंग व अन्य सबूत मिलने पर गुरुवार को एसीबी ने केस दर्ज किया है। शुक्रवार को इसे गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता की ससुरालवालों से मारपीट हुई थी, इसकी शिकायत मिलने पर उसे और उसके माता-पिता को पकड़ने के बाद लॉकअप में बंद नहीं करने और जल्द जमानत देने, पासपोर्ट जमा नहीं लेने के एवज में कांस्टेबल की ओर से 30 से 35 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप है।
एसीबी मोरबी की टीम ने कच्छ जिले की नखत्राणा तहसील के देशलपर (गुंतली) ग्राम पंचायत की महिला तलाटी (पटवारी) चंद्रिकाबेन गरोडा को दो हजार रुपए की रिश्वत लेते गुरुवार को रंगेहाथों पकड़ा है। गांव की सरकारी जमीन को रेस्टोरेंट बनाने के लिए शिकायतकर्ता ने मांगा था। यह जमीन गोचर नहीं है, इसका ग्राम पंचायत की ओर से प्रमाण पत्र देने के लिए आरोप है कि महिला तलाटी ने दो हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायत करने पर एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर उन्हें रंगेेहाथों पकड़ लिया।
Published on:
21 Mar 2025 10:27 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
