
गुजरात विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार से
गांधीनगर. मंगलवार से शुरू हो रहा गुजरात विधानसभा का मानसून सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है। दो दिनों के सत्र के दौरान विपक्षी कांग्रेस राज्य सरकार को विधानसभा के भीतर और बाहर घेरने की कोशिश करेगी। किसानों की कर्ज माफी, मूंगफली कांड, पेट्रोल-डीजल के दामों सहित कई मांगों को लेकर कांग्रेस हंगामा करने के पूरी तरह मूड में है वहीं भाजपा ने भी बचाव को लेकर रणनीति बनाई है। कांग्रेस के हंगामे और किसान आक्रोश रैली को लेकर गांधीनगर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
कांग्रेस के उपनेता शैलेष परमार ने संसदीय कार्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा व विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी के साथ कामकाज सलाहकार समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विफल होने को लेकर अविश्वास प्रस्ताव पेश कर चुकी है।
पहले दिन मंगलवार को पहले दिन सत्र के कामकाज के तहत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ-साथ सदन के दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
पेश होंगे आधा दर्जन विधेयक
इस सत्र के दौरान राज्य सरकार की ओर से छह विधेयक भी पेश किया जाएगा। इनमें लेप्रोसी से जुड़ा संशोधन विधेयक, चेन स्नेचिंग, आंगडिय़ा पेढ़ी में लूट, गुजरात ऑनरशिप फ्लेट एक्ट से जुड़ा संशोधन विधेयक, बायोटेक्नोलोजी यूनिवर्सिटी की स्थापना व म्युनिसिपलिटी में निदेशक की जगह आयुक्तों की नियुक्ति को बहाली देने संबंधी विधेयक शामिल हैं। चौदहवीं विधानसभा का यह दूसरा सत्र होगा। इससे पहले गत फरवरी-मार्च में बजट सत्र आयोजित किया गया था।
दो दिनों के संक्षिप्त सत्र को बढ़ाने के लिए विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धानाणी ने पत्र भी लिखा था, लेकिन इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया।
विधानसभा परिसर, सचिवालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
गांधीनगर. मंगलवार को आरंभ हो रहे विधानसभा सत्र के पहले दिन कांग्रेस के हंगामे और किसान आक्रोश रैली के साथ-साथ विधानसभा घेराव को लेकर गांधीनगर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
विधानसभा परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इसके तहत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को विधानसभा व सचिवालय परिसर में प्रवेश नहीं देने की तैयारी की गई है।
सुरक्षा व्यवस्था के तहत गांधीनगर रेंज के चार जिला पुलिस की मदद ली गई है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) के सुपरविजन में 500 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, पांच एन्टी मोर्चा स्क्वॉड को सक्रिय किया गया है।
सचिवालय में भी अतिरिक्त बंदोबस्त किया गया है। इसके तहत एक एस.पी., 4 पुलिस उपाधीक्षक (डीवाईएसपी), 15 पुलिस निरीक्षक (पीआई), 30 पुलिस उपनिरीक्षक (पीएसआई), 250 पुलिस कांस्टेबल, एसआरपी की तीन कंपनी, 70 महिला पुलिस, 20 ट्रैफिक पुलिस, दो टीम बम निरोधक दस्ता, क्वीक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) शामिल हैं।
Published on:
17 Sept 2018 11:47 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
