
Gujarat High Court: गुजरात हाईकोर्ट, निचली अदालतों में 10 जनवरी से सिर्फ वर्चुअल सुनवाई
अहमदाबाद. शहर में तेजी से फैल रहे कोरोना (Corona) संक्रमण को देखते हुए गुजरात हाईकोर्ट (Gujarat High Court) में 10 जनवरी से सिर्फ वर्चुअल सुनवाई (virtual hearing) होगी। हाईकोर्ट ने यह भी निर्णय लिया है कि राज्य की निचली (अधीनस्थ) अदालतों (Lower courts) में भी वर्चुअल सुनवाई होगी। गुजरात हाईकोर्ट (Gujarat High Court) के मुख्य न्यायाधीश ने जजों की स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग कमिटी, गुजरात हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन और वरिष्ठ वकीलों के साथ विचार-विमर्श के बाद शुक्रवार को यह निर्णय लिया।
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के मुताबिक हाईकोर्ट में सोमवार से अगले आदेश तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मार्फत सुनवाई होगी। वर्चुअल सुनवाई के दौरान किसी भी वकील या पार्टी इन पर्सन को कोर्ट हॉल में उपस्थित रहने की मनाही रहेगी।
रजिस्ट्रार की ओर से जारी दिशानिर्देश के तहत हाईकोर्ट परिसर में वकीलों या याचिकाकर्ताओं को प्रवेश नहीं मिलेगा। वहीं निचली अदालतों में भी यह नियम लागू रहेगा। रजिस्ट्रार जनरल के मुताबिक हाईकोर्ट परिसर के पास विशेष रूप से फाइलिंग काउंटर बनाया गया है। इसके लिए भी कई तहत के निर्देश जारी किए गए हैं। ई-फाइलिंग पोर्टल पहले की तरह कार्यरत रहेगा।
एसओपी के तहत सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना, थर्मल स्क्रीनिंग सहित अन्य दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। वर्चुअल हियरिंग के लिए रजिस्ट्री विभाग के स्टाफ को लेकर रजिस्ट्रार जनरल निर्णय लेंगे।
राज्य भर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछली बार पहली और दूसरी लहर के दौरान हाईकोर्ट परिसर को बंद रखा गया था और साथ ही वर्चुअल हियरिंग आरंभ की गई थी। हालांकि मामले कम होने के बाद फिजिकल हियरिंग भी शुरु कर दी गई थी।
Updated on:
07 Jan 2022 10:06 pm
Published on:
07 Jan 2022 09:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
