
Gujarat: देश में हाउसिंग कंस्ट्रक्शन को नई दिशा दिखाएंगे लाइट हाउस प्रोजेक्ट: मोदी
राजकोट/अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलोजी चैलेंज (जीएचटीसी) के तहत गुजरात के राजकोट शहर के साथ-साथ देश के 6 शहरों में लाइट हाउस प्रोजेक्ट (एलएचपी) का शिलान्यास किया। इनमें गुजरात के राजकोट शहर सहित इंदौर (मध्य प्रदेश), चेन्नई (तमिनलाडु), रांची (झारखंड), अगरतला (त्रिपुरा) और लखनऊ (उत्तर प्रदेश) शामिल हैं।
नए वर्ष के पहले दिन प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजकोट में इनोवेटिव ग्रीन कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी से बनने वाले 1144 मकानों का शिलान्यास करते हुए कहा कि ये 6 लाइट हाउस प्रोजेक्ट देश में हाउसिंग कंस्ट्रक्शन को नई दिशा दिखाएंगे
मोदी के मुताबिक नए वर्ष का पहला दिन नई ऊर्जा के साथ नए संकल्पों को सिद्ध करने के लिए तेज गति से आगे बढऩे का शुभारंभ है। ये लाइट हाउस प्रोजेक्ट अब देश के काम करने के तौर-तरीकों का उत्तम उदाहरण है। हमें इसके पीछे बड़े विजन को भी समझना होगा।
60 हजार रियल एस्टेट प्रोजेक्ट रेरा के तहत रजिस्टर्ड
उन्होंने कहा कि इन घरों की चाबी से कई द्वार खुल रहे हैं। घर की चाबी हाथ आने से सम्मानजनक और सुरक्षित जीवन का द्वार खुलता है। इससे एक आत्मविश्वास आता है। ये चाबी उनकी प्रगति का द्वार भी खोल रही है। सरकार के प्रयासों का बहुत बड़ा लाभ शहरों में रहने वाले मध्यम वर्ग को हो रहा है। मध्यम वर्ग को अपने घर के लिए एक तय राशि के होम लोन पर ब्याज में छूट दी जा रही है। आज देश में लगभग 60 हजार रियल एस्टेट प्रोजेक्ट रेरा के तहत रजिस्टर्ड हैं।
Published on:
01 Jan 2021 10:48 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
