Ahmedabad. गुजरात में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को लेकर गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने मंगलवार को विशेष समीक्षा बैठक की। इसमें उन्होंने गुजरात पुलिस की ओर से ड्रग्स के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान और उसके तहत दो गुने से ज्यादा केस करने तथा 15 दिनों में ही पिट एनडीपीएस के तहत 17 केस करने के कार्य को सराहा है।
अवैध रूप से राज्य में रहने वाले बांग्लादेशियों को पकड़ने और फिर उन्हें डिपोर्ट करने की कार्यवाही , गुजसीटोक के तहत पांच माह में आठ केस करके 77 आरोपियों को पकड़ने के मामले की समीक्षा की।बैठक में बताया गया कि एक जनवरी 2024 से 31 मई 2025 तक असामाजिक तत्वों के 582 अवैध मकान व अतिक्रमणों को तोड़ा गया है। 1861 बिजली कनेक्शन काटे गए हैं। 689 कुख्यात आरोपियों की जमानत को रद्द कराया गया है। संदिग्धों के बैंक खातों की जांच करके अवैध वित्तीय लेनदेन करने वाले 390 आरोपियों विरुद्ध केस दर्ज किए हैं। इस अवधि में 2487 सूदखोरों के विरुद्ध 1054 केस दर्ज किए हैं। 641 लोन मेले लगाकर लोगों को ऋण दिलाने में मदद की है।
हनी ट्रेप कर ठगने वाले 296 के विरुद्ध एफआईआर
हनी ट्रेप करके लोगों को फंसाकर उन्हें ठगने वाले 296 आरोपियों के विरुद्ध 66 एफआईआर दर्ज की गई हैं। एक जनवरी 2024 से 31 मई 2025 के दौरान की गई इस कार्रवाई को और गति देने का निर्देश संघवी ने दिया है।