
Gujarat: गुजरात में आज से राज्यव्यापी कोरोना टीकाकरण महाअभियान
अहमदाबाद. गुजरात में कोरोना टीकाकरण को व्यापक बनाने के लिए सरकार सोमवार से राज्यव्यापी वैक्सीनेशन महाअभियान छेड़ेगी। सोमवार से सोमवार से राज्य में सभी आयु वर्ग के नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन देने की शुरूआत होगी। इसके सा ही राज्य में 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों को भी पूर्व पंजीकरण के बिना स्थल पर रजिस्ट्रेशन कर टीका लगना शुरू होगा। राज्य में प्रत्येक नागरिक को अपने घर के पास ही वैक्सीन मिल सके इस हिसाब से राज्य में वैक्सीनेशन बूथ की संख्या बढ़ाकर 5000 कर दी गई है।
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझे। इस उद्देश्य के साथ ही वैक्सीनेनशन महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है।
राज्य के सभी 33 जिलों व 8 महानगरपालिका क्षेत्र के 1025 टीकाकरण केन्द्रों पर मंत्रियों व नेताओं की उपस्थिति में सोमवार सुबह 9 बजे से टीका महा अभियान शुरू होगा। मुख्यमंत्री रूपाणी गांधीनगर के सेक्टर-8 के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में वैक्सीन उत्सव में शामिल होंगे।
Published on:
21 Jun 2021 01:00 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
